थाना परिसर में आयोजित हुई सीएलजी बैठक
(सीपी तिवाड़ी)बिजयनगर ब्यावर ।त्यौहारों के मद्देनजर बिजयनगर थाना परिसर मे डिप्टी सज्जन सिंह व थाना इंचार्ज राजमल कुमावत के नेतृत्व मे आयोजित हुई सीएलजी बैठक। बैठक मे उपस्थित सीएलजी सदस्यो ने शहर मे 24 अगस्त को निकलने वाले मोहर्रम और 26 अगस्त कृष्ण जन्मोत्सव व अन्य त्यौहारो को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक मे यातायात व्यवस्था मोहर्रम रुट मेप पालिका द्वारा सफेद लाइन करना बिजली के नीचे लटकते तारो दुकानो के बाहर सामान तय सीमा मे रखने आदि विषयो को लेकर चर्चा की गई।बैठक मे अख्तियार अली शम्भू खान धनराज कावड़िया सत्यनारायण शर्मा अरुण जोशी आशीष शर्मा सादिक मोहम्मद राजेन्द्र शर्मा आदि के अलावा अन्य सीएलजी सदस्य भी उपस्थित रहे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan