Explore

Search

July 5, 2025 10:51 am


ईडी कार्यालय जयपुर प्रदर्शन में कांग्रेसजन हुए शामिल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

ईडी कार्यालय जयपुर प्रदर्शन में कांग्रेसजन हुए शामिल

(सीपी तिवाड़ी)विजयनगर ब्यावर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में अड़ानी महाघोटाले की जाँच सयुँक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की माँग को लेकर कांग्रेस द्वारा 22 अगस्त गुरुवार को ईडी कार्यालय जयपुर पर धरना व प्रदर्शन के कार्यक्रम में अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रामचन्द्र चौधरी के नैतृत्व में अजमेर जिले के कांग्रेसजन भी शामिल हुए । धरने के बाद अजमेर से गये सभी कांग्रेसजनों ने पी सी सी वार रूम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा व आर टी डी सी के पूर्व चेयरमेन श्री धर्मेंद्र राठौड़ (पूर्व राज्य मंत्री) से मुलाकात कर उनका दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया तथा संगठनात्मक मामलों पर चर्चा की l

रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि गुरुवार को ईडी कार्यालय, एलआईसी भवन के बाहर जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में आयोजित धरने में कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधि, सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक / विधानसभा प्रत्याशी, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य ,प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, ज़िला अध्यक्ष अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष पदाधिकारी सहित सभी अजमेर लोकसभा क्षेत्र के काफी बड़ी तादाद में कांग्रेसजन शामिल हुए l अजमेर से कार्यक्रम में शामिल होने वाले कांग्रेसजनों में श्री रामचंद्र चौधरी, प्रदेश कांग्रेस सचिव कैलाश झालीवाल व अर्चना सुराना, सुश्री द्रोपदी कोली, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, शहर कांग्रेस महासचिव पार्षद नोरत गुजर, अजय शर्मा, आशीष पाल पदावत, सर्वेश पारीक, गणेश चौहान, महेंद्र जोधा, मांगी लाल काठात, शमशुद्दीन, रामेश्वर पनेर, लक्ष्मी नारायण धोलिया, कमलेश चौधरी, जगदीश चौधरी, निर्मल पारीक, कानाराम हनुतिया, विजय प्रकाश वैष्णव, सायर गुजर, सांवर लाल चौधरी, अजहर पठान, मनीष सेन, मसुदा विधानसभा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रामलाल नंगवाडा, लक्ष्मी बुंदेल, हरि प्रसाद जाटव, करतम मीना, राजेंद्र जेवलिया, शेख अमीरुद्दीन, महावीर नाबेडा, महावीर पाँचाल, याकूब मोहम्मद, सुरेश नील, हरिसिंह केरिया, मान सिंह झाक, गीता चौधरी, एडवोकेट प्रताप सिंह भाटी, गजराज भेरूखेडा, सांवरलाल सिंघावल, मस्तान काठात, नेकदीन श्यामगढ, रघुवीर सिंह व मनफूल धनी खेड़ा सहित अनेक कांग्रेस जन शामिल हुए l

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर