Explore

Search

August 4, 2025 10:44 pm


ब्राह्मणों की सरेरी ग्राम पंचायत में  लगे भ्रष्टाचार के आरोप 

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

 

सरपंच गायत्री देवी व्यास और उनके पति अविनाश व्यास पर लाखों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप है

ब्राह्मणो की सरेरी पंचायत द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनाई सीसी रोड पहली बारिश भी नहीं जेल पाई जगह-जगह से टूटी,
ग्रामीणों ने की शिकायत 
आसीन्द (सुरेश चंद्र मेघवंशी );-आसींद पंचायत समिति क्षेत्र के ब्राह्मणों की सरेरी ग्राम पंचायत के सरपंच वह सचिव ने मिली भगत करके लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया है, ग्रामीणों ने सरपंच गायत्री देवी व्यास की शिकायत पहले भी भीलवाड़ा जिला कलेक्टर से कर चुके हैं. वहीं नरेगा में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ. लगातार शिकायत के बाद भी प्रशासन कार्रवाई नहीं करने से लोगों में रोष है. वही ग्रामीणों का कहना है कि महिला सरपंच होने के बाद भी उनके पति अविनाश व्यास ही पंचायत में हस्तक्षेप करके सारे कार्य पति ही संभालता है. सरपंच पति की राजनीति पहुंच के चलते प्रशासन के अधिकारी कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं .

इन निर्माण कार्यों में हुआ घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग ——
वित्तीय वर्ष 2022-23 वित्तीय वर्ष
में बनी सड़के भी घटिया निर्माण सामग्री के चलते जगह-जगह से टूट गई है .
ग्रामीणों ने बताया कि हमने जनप्रतिनिधियों सहित भीलवाड़ा जिला कलेक्टर एवं स्थानीय प्रशासन से भ्रष्टाचार के बारे में अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है .
जिसके चलते ग्रामीणों में रोष हैं..
ग्राम पंचायत द्वारा नरेगा एवं एवं अन्य मद से लाखों रुपए के सड़क निर्माण एवं सार्वजनिक सराय, ग्रीन ब्लॉक लगाए लेकिन घटिया निर्माण सामग्री के चलते ब्लॉक दो माह में ही खराब हो गए.
1. 15 लाख रुपए की लागत से बनाई सड़क 1 साल भी नहीं टिकी .

ब्राह्मणों की सरेरी ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा सार्वजनिक शौचालय से नारायणपुरा के मुख्य रास्ते पर ₹15 लाख रु की लागत से सीसी सड़क नाली मय का निर्माण करवाया, लेकिन यह सड़क पहली बारिश भी नहीं जेल पाई और जगह-जगह से टूट गई है दरारें आ गई है एवं गड्ढे हो गए हैं, और सीसी सड़क के दोनों और नाली निर्माण भी नहीं करवाया जिसके चलते बारिश में एवं गंदगी का सारा पानी सड़क पर ही भरा रहता है.
2. वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 में किया गया है, 5 लाख रु की लागत से सड़क बनाई, यह सड़क भंवरलालनुवाल के नोहर से अटला जी के चबूतरे तक ₹5 लाख की लागत से सीसी सड़क का निर्माण करवाया गया. वहीं नलिक निर्माण का कार्य अभी भी अधूरा है, ग्राम पंचायत ने लाखों रुपए का भुगतान उठा लिया .
इस सड़क मार्ग पर अटला जी के चबूतरे के पास सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, पूरी सड़क टूट गई है.

3. मॉडल तालाब के पास 4 लाख की लागत से बनाई सार्वजनिक सराय में आई दरारें –
ब्राह्मणों की सरेरी ग्राम पंचायत द्वारा मॉडल तालाब के पास खुला बरामदा मय सराय का निर्माण करवाया था, इसका निर्माण करीब तीन माह पूर्व पूरा हुआ, तीन माह में ही सराय में जगह-जगह दरार आ गई एवं लोगों के लिए अंदर बैठने के लिए जो पत्थर लगाए थे वह घटिया निर्माण सामग्री के चलते सारी फर्श खराब हो गई है, सारे पत्थर नीचे बैठ गए अब लोग इस सराय में जाने से भी डरते हैं. लाखों रुपए की लागत से यह बनी सराय अब जर्जर अवस्था में है.

4. वही मॉडल तालाब की पाल पर घाट के पास पुलिया का निर्माण का कार्य चल रहा है, यहां पर प्लेटफॉर्म निर्माण कार्य, रेलिंग, गेट का निर्माण 12 लाख रुपए की लागत से करवाया जाएगा,
अभी यह कार्य प्रगति पर हैं,
लेकिन अभी भी घटिया निर्माण सामग्री के चलते यहाँ कभी भी हादसा हो सकता है.
वही ग्राम पंचायत ने तालाब की पाल पर बनी पुरानी दीवार पर ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया ——–
जबकि निर्माण नियमों के तहत घाट पर नए सरिये के कॉलम खड़े करवा कर ही ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कार्य किया जाना था,
लेकिन यहाँ बनी पुरानी दीवार पर निर्माण करवाया जा रहा है, इसी दीवार में अभी भी दरारें आ गई हैं.

इनका कहना —— ब्राह्मणों की सरेरी के ग्रामीण मुरलीधर ओझा ने कहा कि हमने भीलवाड़ा जिला कलेक्टर सहित कहीं प्रशासनिक अधिकारियों को ब्राह्मणों की सरेरी ग्राम पंचायत द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के बारे में बताया लेकिन अभी तक कई कार्रवाई नहीं हो पाई है –
इनका कहना है ——
ब्राह्मणों की सरेरी पंचायत सरपंच गायत्री देवी व्यास के पति अविनाश व्यास का कहना है कि ग्रामीण ने शिकायत की है तो हम पंचायत में जितने भी कार्य हुए हैं अधिकारी जांच कर लेंगे.

Author: Shubham Purohit

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर