(भीलवाड़ा)प्राइवेट बस ऑपरेटरों की एक दिवसीय हड़ताल:हजारों यात्री हुए परेशान,मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चित कालीन बसें बंद करने की चेतावनी
प्रदेश भर में आज मंगलवार को प्राइवेट बस ऑपरेटर ने परिवहन विभाग के
खिलाफ एक दिन की हड़ताल की है। इसी के चलते भीलवाड़ा में भी प्राइवेट
बसों का संचालन नहीं हुआ। प्राइवेट बस संचालकों ने जगह जगह ट्रैवल्स बसों को भी रोका और उनके ड्राइवर कंडक्टर पर नाराजगी जाहिर की।
ऐसे में हजारों यात्री परेशान हुए।
बस ऑपरेटर एसोसिएशन राजस्थान के आह्वान पर संपूर्ण राजस्थान में एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल रखी गई है। इसके अंदर समस्त
राजस्थान की स्लीपर कोच बसें, फैक्ट्री की बसें, स्कूल बसें, स्टेट गैरिज ,लोक परिवहन , ग्रामीण और उपनगर सेवाओं की जो भी बसे हैं।सबको बंद कराया है।
यूनियन के लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार को पिछले 6 महीने से मांग पत्र दिया है। हमारे पदाधिकारी जयपुर परिवहन कमिश्नर के पास कई बार मीटिंग कर चुके हैं। लेकिन अब तक कोई रिजल्ट सामने नहीं आया। परिवहन कमिश्नर ने आश्वस्त किया था कि विधानसभा सत्र में आपकी जो 24 मांगे हैं। उसमें से 12, 13, 14 मांगों तक हम विचार करके आपकी फाइल मुख्यमंत्री पहुंचा देंगे और विधानसभा समाप्त होते ही आपको आदेश मिल जाएंगे।लेकिन परिवहन मुख्य सचिव सचिव श्रेया कुमार रोडवेज की एमडी रोडवेज का पक्ष लेती हैं।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan