भीलवाडा पुलिस द्वारा लूट की घटना का 4 घण्टें में खुलासा।
पुलिस थाना माण्डलगढ द्वारा लूट कि झूठी घटना की साजिश रचने के आरोप में मुनीम सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से घटना का माल मशरूका 4,33,500/- रूपये बरामद राजन दुष्यन्त (आई.पी.एस.) जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा घटना की गंभीरता को मध्यनजर रखते हुए विमल सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा, बाबूलाल विश्नोई वृत्ताधिकारी मांडलगढ के सुपरविजन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 01.09.2024 को प्रार्थी अकिंत कुमार पिता गोविन्द कुमार जाति सोमाणी उम्र 22 साल निवासी बरुन्दनी थाना बिगोद ने एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 31.08.2024 को मेरे मुनिम विनोद कुमार को एसबीआई शाखा माण्डलगढ से चैक द्वारा रुपये निकलवाने भेजा था, दिन मे 12ः00 बजे से 01ः00 बजे के लगभग विनोद कुमार बैरागी ने मेरे को जरिये मोबाईल सुचना दी की मै रुपये लेकर कोतवाल का खेडा कंजर बस्ती के पास से निकला की एक महिला ने मेरा रुपयो से भरा बैग छीनकर कंजर बस्ती मे भाग गई है वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 209/2024 दर्ज किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयास:-विशेष टीम द्वारा आसूचना संकलन करते हुये घटनास्थल का बारिक से निरीक्षण व घटनास्थल के आस पास के व्यक्तियो से पूछताछ एंव 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरो की जॉच की तो मुनिम विनोद बैरागी की गतिविधी सदिग्ंध होने से पूछताछ करने पर साथी नरेश कुमार अहीर के साथ मिलकर लूट की झूठी ईतला देना स्वीकार किया। दोनो आरोपीयो द्वारा योजनाबद्व तरीके से कंजर बस्ती कोतवाल खेडा पहुॅच खाली बैग को पटक कर प्रार्थी को मनगढंत घटना से अवगत करवा 4,33,500/- रूपये बरामद किये गये।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan