भष्ट्राचारीओ को सम्मानित करने का आदेश मंञीजी से हुआ है।
पूर्व विधायक के लाए हुए अधिकारीओ को सम्मानित किया गया है
क्यू यह अधिकारी कई वर्षो से जमे बैठे है जिले मे
शिवगंज(जेसाराम माली);-सर से पिता की छत्रछाया उठने के बावजूद मां और मौसी की प्ररेणा से स्कूली शिक्षा के साथ साथ वेट लिफ्टिंग माॅडलिंग मिस राजस्थान कुश्ती समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं प्रतिस्पर्धा में विभिन्न प्लेटफार्म पर सम्मानित होने वाली अनामिका रावल को 15 अगस्त के जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करने के लिए सत्तारूढ़ दल भाजपा के वरिष्ठ विधायक श्री समाराम गरासीया द्वारा जिला कलेक्टर सिरोही को लिखा गया सिफारिश पत्र भी अनामिका रावल को सम्मानित नहीं करवा पाया
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जरूर वे अधिकारी कर्मचारी सम्मानित होने में सफल हो गए जो वर्षो से एक ही सीट पर जमें हुए हैं या राज्य सरकार द्वारा किए गए एपीओ आदेश के खिलाफ स्थगन आदेश से पुनः पदस्थापित हो गये भले उनके रहते अपना कार्यालय न्यायालय के आदेश से कुर्क के लिए सीज हो गया अपने निजी स्तर पर दिन रात बेसहारा बीमार गौवंश कि सेवा करने वाले निस्वार्थ समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने कर्मयोगियों की निस्वार्थ सेवा और कर्म करने वाले जागरूक लोग जिला प्रशासन के नजरों में है ही नहीं निजी स्तर पर अपने बलबूते भामाशाहों के आर्थिक सहयोग बेसहारा बीमार गौवंश एवं समाज सेवा में योगदान देने वाले निस्वार्थ कर्मयोगियों को कोई सरकार से अनुदान वैतन नहीं मिलता अपने ड्राइवर पिता को अल्प आयु में खोने वाली एक होनहार बिटिया द्वारा राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाली अनामिका रावल को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित करने के लिए सत्ताधारी विधायक के सिफ़ारिशी पत्र को भी नजरंदाज कर दिया गया विधायक के सिफारिश पत्र की अनदेखी तब हो रही जब सत्ता में उनकी अपनी भाजपा की सरकार है
अब आगे क्या माननीय विधायक श्री समाराम जी उक्त मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लायेंगे!