पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
जैसलमेर(सेऊराम);- महिला पुलिस थाना में एक युवती ने अपने साथ गैंगरेप होने का मामला दर्ज करवाया है। युवती ने 28 अगस्त की रात 5 युवकों द्वारा जैसलमेर लाकर किसी जगह पर नशा करवाकर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला थाना में दलित युवती के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार युवती जैसलमेर के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में पढ़ाई कर रही है और युवती उस गांव में ही कमरा किराये पर लेकर अकेली रहती है। युवती ने 5 युवकों पर जैसलमेर के किसी गांव से जैसलमेर शहर लाकर नशा करवाकर उसके साथ गैंगरेप का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पांचों युवक जैसलमेर के ही उसी गांव के निवासी है। प्रियंका कुमावत ने बताया कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और एएसपी राजेश शर्मा इस मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 की तलाश जारी
परिजनों द्वारा पुलिस को इसकी जानकारी देने के बाद बुधवार को महिला थाना पुलिस में युवती के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया गया है। गैंगरेप मामले की जांच एएसपी राजेश शर्मा कर रहे हैं। राजेश शर्मा ने बताया कि हम मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रहे हैं और जो भी इसमें दोषी है उसमे 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और 1 की तलाश जारी हैं, उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे।
अत्यधिक नशे की हालत में मिली पुलिस को
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका कुमावत ने बताया कि 2 सितंबर की शाम को एक युवती के अत्यधिक नशे में सड़क पर बैठे होने की सूचना ग्रामीणों के माध्यम से मिली थी जिसपर पुलिस थाना सदर द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गई। इसके पश्चात जिस संस्थान में युवती अध्ययनरत हैं वहां से प्रिंसिपल को साथ लेकर पीएचसी ले जाया गया और वहां से एएनएम को साथ लेकर जिला अस्पताल लाया गया जहां युवती का मेडिकल करवाया गया। मगर अत्यधिक शराब का सेवन करने से भारी नशे में होने पर उस समय युवती के बयान नहीं लिए जा सके। जिस कारण रात्रि में पूरी सुरक्षा के साथ युवती को वन स्टॉप सखी सेंटर को सुपुर्द किया गया। दूसरे दिन युवती की काउंसलिंग की गई और बयान दर्ज किए गए। जिसमे युवती ने बताया था कि वो अपने दोस्तों के साथ जैसलमेर घूमने आई थी जहां रास्ते में गाड़ी में ही उसने दोस्तों के साथ शराब का सेवन किया था जिसके बाद उसके दोस्त उसे अपने निवास से 200 मीटर दूर गाड़ी से उतार कर चले गए मगर नशे के कारण वो अपने निवास तक जा नहीं पाई। चूंकि मामला गंभीर प्रवृति का हैं और युवती ठीक से बयान नहीं कर पा रही थी इसलिए साथ ही फोन से उसके परिजनों को भी सूचना दी गई। इसलिए युवती को सखी सेंटर में ही रखा गया। युवती के पिता और भाई के आने पर उनकी उपस्थिति में दुबारा युवती की काउंसलिंग की गई और बयान लिए गए जिस पर युवती ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसके साथ 28 अगस्त को 5 युवकों द्वारा गैंग रैप किया गया हैं। जिस पर रिपोर्ट लेकर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।
Author: seu ram
From Jaisalmer