मांडल के थाबोला गाँव मे आसान नहीं है मोक्षधाम का रास्ता …..
भीलवाडा ;-माँडल थाना क्षेत्र के थाबोला गाँव से ये विडियो सामने आया है जिसमे शव यात्रा मोक्षधाम जा रही है लोग अपने कपड़े उपर करके कीचड़ से बच बच कर चल रहे है परिवार वाले मरने वाले का रोना रो रहे है ओर साथ जाने वाले कीचड़ से भरे रास्ते का
एक दो दिन से बारिश नहीं होने के कारण इस विडियो मे स्थिति ठीक दिख रही है बाकी बारिश के समय शव यात्रा मे शामिल लोगो के आधे आधे पैर कीचड़ मे डूब जाते है ये समस्या बरसो से एसी ही है कितने ही सरपंच आए ओर चले गए
वर्तमान मे गीता देवी शर्मा यहा की सरपंच है ओर उनका पुत्र कैलाश शर्मा पंचायत का काम देखता है लेकिन ऐसा लगता है ये समस्या गीता देवी शर्मा के कार्यकाल मे भी खत्म नही होगी ओर मोक्ष पाने के लिए कीचड़ से होकर ही गुजरना पड़ेगा कितनी ही बार ग्रामीणो ने शिकायत भी की है लेकिन यहा पक्की सड़क बनना तो दूर किसी तरह का ओर भी कोई प्रयास नहीं हुआ है जिससे कीचड़ से लोगो को निजात नहीं मिल सके
भीलवाडा मे कई गाँव एसे है जिनकी स्थिति इससे भी खराब है
भीलवाडा क्षेत्र मे आने वाले कई गाँव एसे है जिनमे मोक्षधाम जाने के रास्ते की स्थिति इससे भी बद्तर है
कई गांवो मे नदियो को पार करके भी मोक्षधाम जाना पड़ता है तो कईयो मे लोगो के बैठने के लिए भी उचित व्यवस्थाए नहीं है