शिक्षिका कायमखानी को ‘लायन्स’ क्लब ने किया सम्मानित
भीलवाड़ा ( गुरला बद्री लाल माली) अंतरराष्ट्रीय संगठन लायंस क्लब भीलवाड़ा भास्कर की ओर से स्थानीय नोबेल अंतरराष्ट्रीय स्कूल भीलवाड़ा की शिक्षिका रजिया कायमखानी ससुर इंजीनियर हाजी अहमद नूर खां कायमखानी सुभाष नगर को उनकी उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के साथ राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया ।
लायंस क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में क्लब की ओर से श्रीमती कायमखानी को प्रशस्ति पत्र के साथ 5100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया , श्रीमती रजिया को मिले सम्मान पर कायमखानी समाज के प्रतिनिधियों सहित उनके परिजनों एवं विद्यालय स्टाफ के सदस्यों ने उन्हें बधाई प्रेषित की ।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan