रास्ता रोककर मारपीट करने, शराब के लिए पैसे मांगने वगैरा प्रकरण में था वांछित
बालोतरा। कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं दशरथसिंह आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के निकटतम सुपरविजन में अमराराम खोखर निपु. थानाधिकारी पचपदरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रास्ता रोककर मारपीट करने, शराब के लिए पैसे मांगने वगैरा प्रकरण में वांछित मुलजिम तेजसिंह को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 09.07.2024 को प्रार्थी लालाराम पुत्र हुकमाराम जाति प्रजापत निवासी थोब पुलिस थाना पचपदरा जिला बालोतरा ने मुलजिम द्वारा रास्ता रोककर मारपीट करने, शराब के लिए रूपए मांगने वगैरा रिपोर्ट पेश की जिस पर प्रकरण संख्या 262 दिनांक 09.07.2024 अन्तर्गत धारा 341, 323, 327, 435, 457 भादस. में पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू कर प्रकरण में वांछित मुलजिम की तलाश पतारसी शुरू की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा दौराने तलाश मुलजिम तेजसिंह पुत्र पुखराजसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी थोब पुलिस थाना पचपदरा जिला बालोतरा को दिनांक 11.09.2024 को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम अनुसंधान व पूछताछ जारी है।