शाहपुरा (रायला)।तालाब में महिला की लाश मिली। पास से गुजर रहे लोगों ने लाश देख पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। उसके हाथ पर रमजान लिखा हुआ है। पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मामला जिले के रायला थाना क्षेत्र के लांबिया कला के पास हड्डी फैक्ट्री की पुलिया के नजदीक तालाब में महिला की लाश नजर आई।
रायला थाना प्रभारी ने बताया- लांबिया कला के सरपंच परमेश्वर ने फोन पर बताया कि तालाब में एक महिला की लाश है। मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। शाहपुरा एडिशनल एसपी, सीओ और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचे। लाश पानी में सड़-गल गई थी। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई। शव को रायला हॉस्पिटल मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। शिनाख्त की कोशिश जारी है।