Explore

Search

July 8, 2025 8:35 pm


नगर निगम में फर्जी पट्टा प्रकरण को लेकर पार्षद सिसोदिया ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र की निलम्बन कि मांग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

नगर निगम में फर्जी पट्टा प्रकरण को लेकर पार्षद सिसोदिया ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र की निलम्बन कि मांग

भीलवाड़ा. बिना किसी दस्तावेज के आधार पर नगर पालिका अधिनियम की द्वारा 69 ए के तहत 3426.37 वर्ग फीट का पट्टा जारी कर भ्रष्टाचार कर संबंधित बाबू विमल कुमार दाधीच, एटीपी राजेश गुर्जर, राजस्व प्रभारी अधिकारी अबेराम बरोदिया, आयुक्त, सभापति/महापौर राकेश पाठक व संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निलंबित करने को लेकर पार्षद वार्ड नं. 25 राजेश सिंह सिसोदिया ने लिखा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र।
नगर परिषद भीलवाड़ा द्वारा नगर पालिका अधिनियम की बारा 69 ए के आराजी संख्या 1953 1954 में 3426.37 वर्ग फीट का आवासीय पट्टा लव गार्डन रोड भीलवाड़ा में प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत दिनांक 04/07/2022 को उक्त पट्टा बिना किसी दस्तावेजों के आधार पर जारी किया गया है। पत्रावली में आराजी संख्या 1953,1954 का कोई भी दस्तावेज उक्त स्थान का नहीं है। जो दस्तावेज पत्रावली में कब्जे के लगाए गए हैं वह अन्य किसी स्थान आराजी संख्या 488 के है जो बर्तमान में गली नंबर 02 वर्धमान कॉलोनी यूआईटी द्वारा काटी गई कॉलोनी है। आराजी संख्या 488 भी इसी यूलाईटी द्वारा काटी गई कॉलोनी के अंदर है जिसमें आवेदक का इस आराजी संख्या 468 का किसी प्रकार का भूगांग / कब्जा नहीं है जो की पटटे के स्थान से बिल्कुल असंगत है।
वही अदृश्य लाभ प्राप्त कर 1953, 1954 आरजी के अंदर आवासीय पट्टा जारी किया जो पूर्णता भ्रष्टाचार की इंगित करता है। जारी किए गए पट्टे के पट्टाधारक द्वारा बाजार में 16000 रुपए प्रति वर्ग फीट के हिसाब से विक्रय के लिए चलाया जा रहा है इस हिसाब से (3426.37 वर्ग फीट 16000/-) लगभग 5 करोड़ रुपए से अधिक की मार्केट वैल्यू बन रही है। नगर परिषद भीलवाड़ा में जमा की गई राजस्व राशि 33,4,43/- रू. के हिसाब से नगरिय कर व आवासीय पट्टा जारी किया गया जिसकी राशि 501/- रू. कुल रात्रि 33,9.44/- रू नगर परिषद भीलवाडा खजाने में जमा कर कई कार्मिकों व अधिकारियों व सफेदपोश राजनेताओ द्वारा 4,99,66,058/- रुपए में अधिक का राजस्व नुकसान नगर परिषद भीलवाड़ा का करवाया गया है।
न्यास की भूमि पर परिषद/निगम द्वारा जारी किया गया दूषित पट्टा
पट्टे के आवेदन में आराजी सं. 468, है जो की नगर विकास न्यास की भूमी है। नगर परिषद भीलवाड़ा द्वारा जारी किये गये पट्टे में आराजी संख्या 1953, है जो कि पुर्णत: लव गार्डन में शामील है। आराजी संख्या 1954, जोनल प्लान 2020 एवं मास्टर प्लान 2018 के अनुसार धार्मिक कार्य एवं सेमी गवर्नमेंट के लिए रिजर्व जगह ग्रीन बेल्ट है। जारी किये गये पट्टे मे सबडिविजन हेतु दिनांक 17/07/2024 को आवेदन किये जाने के बाद पटवारी द्वारा की गई रिपोर्ट आराजी सं.454 कि है। जो कि इस आराजी 454 पर लव गार्डन रोड से लेकर रोडवेज डिपो मैन रोड बना हुआ है कोई जगह खाली नहीं है। उक्त पट्टे में आवेदन से ले कर सब्डिवीजन तक सभी आराजी असंगत है।
पट्टे में आराजी संख्या 1953 एवं 1954 पूर्व में राजस्थान सरकार नगर विकास न्यास एवं उसके पश्चात नगर परिषद भीलवाड़ा के नाम दर्ज है जिसके रिकॉर्ड उपलब्ध एवं वर्तमान में भी नगर परिषद भीलवाड़ा के नाम पर दर्ज है। उक्त आरजी में पूर्व में किसी भी व्यक्ति का किसी भी प्रकार का कोई स्वामित्व नहीं था। आवेदन करता ने फर्जी स्वामित्व दस्तावेज एवं भ्रष्टाचार के आधार पर यह पट्टा प्राप्त किया है इसके साक्ष्य संलग्न है।
फर्जी स्वामित्व के दस्तावेज, दोनों अवेदक द्वारा प्रशासन शहरों के संग में जो प्रारूप 2 प्रारूप 3 के सपथ पत्र पेश किए हैं उसमें आरजी 468 अंकित कर रखा है व इसके अलावा दोनों प्रतिष्ठित व्यक्तियों के शपथ पत्र में आवेदन करता को आराजी संख्या 468 में निवासी बताया है। जिसमें आवेदक का इस आराजी संख्या 468 का किसी प्रकार का भूखंड / कब्जा नहीं है वर्तमान में गली नंबर 2 वर्धमान फॉलोनी यूआईटी द्वारा काटी गई कॉलोनी है। जबकि पट्टा आराजी संख्या 1953, 1954 के अंदर जारी किया गया है जो पूर्णता भ्रष्टाचार में शामिल होने के कारण हुआ है।
जारी किए गए पट्टे में सबडिवीजन किया जा रहा है जो की पूर्णत: गलत है। आराजी संख्या 1953 में लव गार्डन है। एवं आराजी संख्या 1954 जोनल प्लान 2020 एवं मास्टर प्लान 2018 के अनुसार धार्मिक कार्य एवं सेमी गवर्नमेंट के लिए रिजर्व जगह ग्रीन बेल्ट है। एटीपी द्वारा तथ्य छुपा कर आवासीय पट्टा जारी करने की रिपोर्ट पेश की जबकि नगर परिषद भीलवाड़ा ने आवासीय पट्टा भ्रष्टाचार में शामिल होने के कारण जारी किया।
वार्ड नं 25 पार्षद राजेश सिंह सिसोदिया ने पहले भी मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार व विभागीय मंत्री राजस्थान सरकार के निवास पर मुलाकात कर इन सारे तथ्यों से दिनांक 14/08/2024 को अवगत करवाया था। इसके पश्चात नगर परिषद भीलवाड़ा द्वारा पटवारी से पुन: आराजी संख्या 454 की रिपोर्ट कार्रवाई जो की मैन रोड की जगह है वर्तमान में इस आरजी पर 100 फीट का मुख्य रोड है वर्तमान में इस आरजी पर अतिरिक्त जमीन नहीं है नगर परिषद/ नगर निगम के अधिकारी व कार्मिकों द्वारा किए भ्रष्टाचार को दबाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि अगर नियमों के अंतर्गत जांच होती है तो और मुख्यमंत्री की जीरो टोलरेंस निती के अंतर्गत कई कार्मिक व अधिकारी किए भ्रष्टाचार की भेट चढ जायेंगे। स्वायत्त शासन मंत्री द्वारा दिनांक. 24/08/2024 को जयपुर डी.डी.आर को जांच अधिकारी नियुक्त किया था परंतु अभी तक कोई भी अधिकारी इस विषय से संबंधित जांच के लिए भीलवाड़ा नगर निगम में नहीं आया। क्योंकि किए भ्रष्टाचार को व अपनी सेवाएं बचाने के लिए कार्मिकों व अधिकारियों द्वारा हर तरह का प्रयास किया जा रहा है व सरकार के मंत्री व अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है। क्या स्वायत्त शासन मंत्री जयपुर के महापौर गुर्जर की तर्ज पर भीलवाड़ा में कार्रवाई करेंगे या मुख्यमंत्री की जारी टोलरेंस निती की धज्जिया उडाएंगे। जब सदन के व भाजपा के कार्यकर्ताओं की भाजपा सरकार के मंत्रियों व आलाधिकारियों द्वारा किए भ्रष्टाचार की अवाज को नहीं सुना जा रहा है तो वाकेही मुहावरा सत्य नजर आता है कि दिला तले हमेशा अंदेरा ही होता है।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर