नई दिल्ली:- ‘चौपाल’ के नौवें सीजन का आगाज हो गया है. इस कार्यक्रम में राजनीति, खेल, मनोरंजन जगत के दिग्गज एक के बाद एक आ रहे हैं. इसी कड़ी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव चौपाल में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देश में रेल हादसों के पीछे साजिश पर खुलकर बातचीत की. बता दें कि इन दिनों रेलवे ट्रैक पर साजिश के तहत कई तरह की चीजें रखी गई थी. इसे लेकर रेल मंत्री ने साजिश रचने वालों को चेताया है।
रेल मंत्री ने कहा, ‘मैं उन्हें सपष्ट रूस से चेतावनी देता हूं. ऐसे करने वाले एक-एक को पकड़ेंगे, एक-एक के पीछे जाएंगे. किसी भी हालत में जो देश के 2 करोड़ यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं जिम्मेदारी के साथ उनकी सुरक्षा करेंगे. किसी को भी यात्रियों की सुरक्षा के साथ खेलने नहीं देंगे. हमें इतना चौकन्ना रहना है कि इस तरह के हर प्रयास को विफल कर सकें।
यात्रियों की सुरक्षा पर फोकस:
रेल मंत्री अश्विनी वैष्षव ने आगे कहा आज से दस साल पहले 171 एक्सीडेंट देश में हर साल होते थे. लेकिन आज 40 एक्सीडेंट होते हैं. लेकिन अभी भी दिन रात मेहनत करके स्ट्रक्चर को चेंज करना, इतना इन सब पर फोकस है की ये 40 की संख्या को भी कम कर देंगे. आने वाले दिनों में हम और जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे. यात्रियों की सुरक्षा को और सुनिश्चित करेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्षव ने छठ पर घर जाने वाले यात्रियों को होने वाली दिक्कतों पर कहा, ‘जितनी भी ट्रेन चलाते हैं वो फुल हो जाती है. रेलवे की कैपिसिटी बढ़ जाएगी. स्वीजरलैंड के बराबर भारत ने रेलवे ट्रैक जोड़े एक साल में. 7 हजार कोच हर साल बन रहे हैं. कैपिसिटी बढ़ाने पर बहुत फोकस है. 10 साल को फोकस करते हुए. रेलवे का पूरा ट्रांसफोमेशन होगा।