Explore

Search

April 19, 2025 8:19 pm


दिल्ली: शराब घोटाला मामले में जेल से रिहा हुए अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा, चुनाव नवंबर में कराए जाए।

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दिल्ली: शराब घोटाला मामले में जेल से रिहा हुए अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा, चुनाव नवंबर में कराए जाए।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद ही सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा, जब तक चुनाव नहीं, मेरी जगह कोई और ही सीएम होगा मनीष सिसोदिया भी सीएम नहीं बनेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता के फैसले तक सीएम कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जनता चुनाव में जीता कर बेठायेगी तभी कुर्सी पर वेठूंगा।

अगले दो दिन में विधायक दल की बैठक होगी. चुनाव तक मेरी जगह कोई और सीएम होगा। अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जेल भेजकर AAP को तोड़ना चाहते थे. साजिशों के खिलाफ AAP खड़ी रही। जनतंत्र को बचाना जरूरी है, जेल ने हौसले को और बढ़ा दिया है।

केजरीवाल ने कहा कि गणतंत्र को बचाने के लिए इस्तीफा।

दिल्ली की सरकार ही फायदे में चल रही है, केजरीवाल ने कहा कि हम ईमानदारी से लोगों के लिए काम कर रहे. हम डटकर खड़े हैं,क्योंकि हम ईमानदार हैं. मेरा और मेरी पार्टी का बैंक अकाउंट खाली है. मैंने अपने जीवन में कुछ नहीं बनाया।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर