प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का हुआ सम्मान
बिजोलिया। उपखंड क्षेत्र के भोपतपुरा पंचायत कार्यालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। जिस में पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा ने लाभार्थियो को माला पहनाकर मिठाई खिला कर सम्मान किया। साथ ही ग्राम वासियों ओर वार्ड पंचो से अपने गांव गली में स्वच्छता पर ध्यान देंने का आग्रह किया। साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म उत्सव पर सभी को बधाइयां दी और प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की कामना की। कार्यकम में पूर्व वार्ड पंच सौदान गुर्जर विजेश बंजारा, हीरा बलाई, सूर्य प्रकाश , जय प्रकाश शर्मा ग्राम विकास अधिकारी सुरेश शर्मा, नरेगा सचिव केलाश कराड ग्राॅमवाशी उपस्थित रहे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan