Explore

Search

August 5, 2025 11:54 am


मेवाराम और अमीन खान को गहलोत से मिलवाने में इस नेता की है अहम भूमिका ! जानिए मुलाक़ात की इनसाइड स्टोरी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर:- बाड़मेर चुनाव के बाद से फीकी दिखाई दे रही राजस्थान की राजनीति में अब रंग उभरने लगे हैं. बुधवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन का एक फोटो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ वायरल हुआ तो हर तरफ से कयास और बयान आने लगे. खबरों के मुताबिक शिव से पूर्व विधायक अमीन खान ने भी गहलोत से मुलाकात की है. लोगों का कहना था कि आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस से निष्काषित किये गए मेवाराम जैन क्या फिर से कांग्रेस में आएंगे ? तस्वीर वायरल हुई थी कांग्रेस के नेताओं ने भी विरोध करना शुरू कर दिया, जिसमें बायतु से विधायक हरीश चौधरी भी शामिल हैं.
हरीश ने कहा, ‘चरित्रहीन लोगों के साथ राजनीति करने से अच्छा में राजनीति से संन्यास लेकर घर बैठ जाऊं. लेकिन ऐसी चरित्रहीन ताकतों के साथ समझौता करके  राजनीति नही करूंगा’. माना जाता है कि जैन और चौधरी के बीच बाड़मेर में कांग्रेस की कमान अपने कब्जे में लेने की जद्दोजहद चलती रहती है. मेवाराम जैन को अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था तो दूसरे हैं शिव से पूर्व विधायक अमीन खां बीते दिनों लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते 84 वर्षीय अमीन खां को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.

एक तरफ चुनाव की तैयारी , दूसरी तरफ मुलाकातें:

 इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकले जा रहे हैं. यह कांग्रेस के भीतर चल रही गुटबंदियों की आपसी चकल्लस भी है. बुशवार को जहां एक तरफ प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस वॉर रूम में प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, गोविंद डोटासरा और टीकाराम जूली समेत प्रदेश के शीर्ष नेता वॉर रूम में मंथन कर रहे थे, तभी शिव से विधायक रहे अमीन खान और मेवाराम जैन अशोक गहलोत से मुलाकात कर रहे थे. इस पूरी मुलाकात के पीछे चीफ विहिप रफीक खान की बड़ी भूमिका बताई जा रही है. उन्होंने ने इन दोनों नेताओं को अशोक गहलोत से मिलवाया था. हालांकि बाद में एक फोटो और आया जिसमें मेवाराम जैन प्रभारी रंधावा के साथ बैठे हुए हैं.

चीफ व्हिप रफीक खान की भूमिका अहम:

आदर्श नगर सीट से विधायक और चीफ व्हिप रफीक खान इन दिनों खासा सक्रिय है और इसी के चलते उन्हें पार्टी ने बीते दिनों चीफ व्हिप की जिम्मेदारी भी दी थी  उन्हें जम्मू कश्मीर चुनाव में ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी भी दी है, बताया जा रहा है कि रफीक खान जिन सीटों पर अल्पसंख्यक नेताओं में आपसी मतभेद है या विधानसभा और लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस से छिटक कर दूर जा चुके नेताओं की घर वापसी के प्रयास में जुटे हैं.

रविंद्र भाटी का किया था समर्थन:

तथाकथित वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने मेवाराम जैन को निष्कासित कर दिया गया था. इसके बाद हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी नेताओं ने मेवाराम जैन पर अंदरखाने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी के को सपोर्ट करने के आरोप लगाए थे. हालांकि चुनावों के दौरान मेवाराम जैन सक्रिय नजर नहीं आएं.

उन्हें देख कांग्रेसी भी बंद कर लेते दरवाजा:

मेवाराम जैन के कथित अश्लील वीडियो पर हरीश चौधरी ने तंज कसते हुए कहा की लोग कांग्रेसियों को देखकर दरवाजे बंद कर लेते है. कहते है हमारे घर में बहन बेटियां हैं. हरीश चौधरी के इस हमले बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मेवाराम जैन अब निर्वासन झेलने के बाद वापसी में लगे हैं और उनकी ही पार्टी के बड़े लीडर वापसी पर बैरिकेड लगाने में लगे हैं.

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर