थाना सिणधरी के दहेज हत्या के प्रकरण में था वांछित
बालोतरा। कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘घर कर भर के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार धमेन्द्र कुमार यादव आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के सुपरविजन में सुरेश सारण उनि. थानाधिकारी सिणधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दहेज हत्या के प्रकरण में अभियुक्त आम्बाराम जो पुलिस वृत सिवाना की टॉप-10 सूची में शामिल था. को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना विवरणः- ज्ञात रहे कि दिनांक 24.08.2024 को प्रार्थीया ने पुलिस थाना सिणधरी पर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी पुत्री की शादी आज से करीबन 3 साल पहले आम्बाराम पुत्र भगाराम जाति जाट निवासी सारणों का तला होडू के साथ की थी। मेरी पुत्री के एक जायदा पुत्री करीबन 2 माह की है। शादी के बाद करीबन 2 साल में मेरी पुत्री पांची को पति आम्बाराम अधिक दहेज को लेकर लगातार तंग व परेशान करते थे। तब मेरी पुत्री ने यह बात मुझे व मेरी पुत्री खेतु को कई बार बताई। तब मैंने कहा कि समाज के लोगों से उसको ओलम्मा दिलायेंगे। उसके बाद ये लोग मेरी पुत्री को लगातार तंग व परेशान करते रहे, जिस कारण मेरी पुत्री पांची ने इन लोगों से परेशान होकर कल दिनांक 23.8.2024 को ससुराल में अपने घर में बने पानी के टांके मे गिरकर आत्महत्या कर ली है।
वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 162 दिनांक 24.08.2024 धारा 80 (2), 85 बीएनएस पुलिस थाना सिणधरी पर दर्ज कर अनुसंधान वृताधिकारी सिवाना द्वारा शुरू किया गया। पुलिस कार्यवाहीः घटना को गंभीरता से ली जाकर मुलजिम आम्बाराम की दस्तयाबी हेतु पुलिस थाना सिणधरी से पुलिस टीम गठित कर तकनीकी सहायता व मुखबीर की सूचना के आधार पर संभावित स्थानों पर दबिश दी जाकर अभियुक्त आम्बाराम पुत्र भगाराम, जाति जाट, उम्र 23 साल, पैशा मजदूरी (होटलकर्मी) निवासी सारणों का तला होडू, पुलिस थाना सिणधरी, जिला बालोतरा को दस्तयाब कर प्रकरण में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।