दशहरे पर 51 फीट रावण के पुतले का होगा दहन।
बिजयनगर, ब्यावर (सीपी तिवाड़ी)। नगर पालिका बिजयनगर में बुधवार को नवरात्रा व दशहरे पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमो को लेकर बैठक हुई आयोजित । पालिकाध्यक्ष अनीता मेवाड़ा की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में कनिष्ठ अभियंता दीपेंद्र सिंह शेखावत पार्षदगण व पालिका कर्मीयो की मौजूदगी मे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक मे बिजयनगर पालिका द्वारा 10 से 12 अक्टूबर को तीन दिवसीय भव्य गरबा दशहरा महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया। आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे जिसमे 10 अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या आयोजन रहेगा जिसमें प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी द्वारा ग्रुप सहित प्रस्तुति दी जाएगी।
11 अक्टूबर को गरबा महोत्सव संगीत संध्या आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध लोक गायिक आशा वैष्णव इंडियन आइडल फेम सवाई भाट के द्वारा अपनी गायिकी का जादू बिखेरा जाएगा एवम अंतिम दिन 12 अक्टूबर को आकर्षक धार्मिक झांकीया की प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही 51फीट ऊँचे अंहकार के प्रतीक रावण कुम्भकर्ण मेघनाथ के पुतलो का दहन कर भव्य आतिशबाज़ी की जाएगी। इन कार्यक्रमो के अलावा भी वार्डो मे होने वाले गरबा नृत्य कार्यक्रम मे पालिका द्वारा सहयोग किया जाएगा।पालिका परिसर में आयोजित की गई बैठक में पार्षदगण ने कार्यक्रमो की सफलता को लेकर अपने विचार व्यक्त किये साथ ही बैठक में लिए गए कार्यक्रम सम्बन्धी प्रस्तावो पर अपनी सहमति प्रदान की। बैठक मे पार्षद विक्रम सिंह भरत शर्मा अमित जोशी मनीष वैष्णव जितेन्द्र बेरवा। दाऊद कुरैशी सहजाद मंसूरी मोहित गोखरू रिषी जांगिड मनोहर कोगटा खेमराज गुर्जर निकिता पीपाड़ा मधु जाजू दुर्गा देवी गुर्जर रामू कंवर राजेंद्र गुर्जर ओमप्रकाश भाम्बी महेश जैन व शिव प्रकाश ओझा इरफान मोहम्मद कुलदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।