Explore

Search

January 19, 2026 10:35 pm


पशुओं की चपेट में आने से 2 युकव घायल : दोनों को अस्पताल में कराया भर्ती, हादसों के बाद भी नहीं जाग रहा प्रशासन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सिरोही। शिवगंज शहर के पुराना हाईवे पर स्थित टीवी अस्पताल के पुराने भवन के पास बेसहारा पशुओं की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। हादसे में घायल एक युवक को एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं हादसे में घायल दूसरे युवक के परिजनों ने घायल को इलाज के लिए निजी वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया।

नगर परिषद शिवगंज की लापरवाही के चलते वाहन सवार और राहगीर बेसहारा पशुओं के हमले का शिकार हो रहे हैं। शिवगंज पुराना हाईवे पर टीवी अस्पताल के पास श्रद्धालु चारा खरीदकर मुख्य सड़क पर ही फेंक रहे हैं। चारा बेचने वाले सुबह से शाम तक खड़े रहते हैं। वहीं शहर और इस मार्ग से गुजरने वाले श्रद्धालु चारा खरीदकर बेसहारा पशुओं के लिए सड़क के किनारे ही फेंक कर रवाना हो जाते हैं। इसी के चलते इस मार्ग से जा रहे दो वाहन सवार बेसहारा पशुओं की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गए। हादसे में भीमाना निवासी रूपाराम गरासिया गंभीर घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जबकि दूसरे घायल को उसके परिजन और मिलने वाले निजी वाहन से निजी अस्पताल लेकर गए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर