Explore

Search

July 7, 2025 2:39 pm


कल से सरिस्का ओपन, देख सकेंग टाइगर : इस बार लुकाछिपी में दिखेगा टाइगर, जंगल में घास व हरियाली है ज्यादा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट सरिस्का 1 अक्टूबर से ओपन हो जाएगा। पहले दिन मंगलवार को सुबह 6 बजे से टूरिस्ट सफारी पर निकल सकेंगे। रोजाना दो पारियों में सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। अभी कुल 5 जोन हैं। जिन पर सफारी के रूट हैं। आगे टाइगर कंजर्वेशन प्लान में नए रूट अप्रूवल के बाद बढ़ाए जा सकते हैं। इस बार अच्छी बारिश होने से सरिस्का में जंगल अधिक खूबसूरत है। जंगल घना है और घास भी बड़ी है। जिसके कारण टाइगर की साइटिंग लुकाछिपी की तरह होगी। दखने के तुरंत बाद हरियाली में छिप भी जाएगा। हालांकि वाटर हॉल के आसपास अच्छे से देख सकेंगे। वैसे इस बार पानी की भी अधिक उपलब्धता है।

सरिस्का के CCF संग्राम सिंह ने बताया कि सरिस्का में नए रूट को टाइगर कंजर्वेशन प्लान में शामिल कराएंगे। टूरिज्म का एरिया बढ़ाया जाएगा। कुछ एरिया को ओपन करेंगे। उसे टाइगर कंजर्वेशन प्लान में अप्रूव कराने का प्रयास करेंगे। तीसरा प्रयास है कि टूरिस्ट अधिक आए। इसके लिए एंटरप्रिटेशन सेंटर विकसित किया जाएगा। टाइगर रिजर्व में जानवरों को खाना देने पर पूरी तरह पाबंदी लगाएंगे। टूरिस्ट को भी ध्यान रखने की जरूरत है कि जंगल में किसी भी तरह के जानवर को खाने पीने की चीज नहीं फेंकनी चाहिए।

सीसीएफ ने बताया कि सरिस्का में तीन जोन में सफारी करते हैं। दो जोन टहला की तरफ से बने हैं। आगे हम जिप्सी व ट्रैक दोनों बढ़ाएंगे। लेकिन पहले कंजर्वेशन प्लान की केंद्र सरकार से मंजूरी मिलेगी। उसके बाद ही नए रूट बढ़ाए जा सकते हैं। सरिस्का में सफारी के लिए अभी 35 जिप्सी हैं। इस बार जंगल बेहद सुंदर हैं। जंगल में पानी की पर्याप्त उपलब्धता है। टाइगर की साइटिंग साथ में होती है तो टूरिस्ट काफी अधिक आने की संभावना है। हरियाली बहुत अधिक है।

ओपन एरिया विकसित करेंगे

सीसीएफ ने बताया कि सरिस्का में कुछ ओपन एरिया विकसित होगा। एंटरप्रेटेशन सेंटर बनेगा। जिसमें टाइगर की जानकारी आधनिक तरीके से मिलेगी। नए साइनेज लगाए जाएंगे। अभी सरिस्का में कुल 43 टाइगर व टाइग्रेस हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर