भीलवाड़ा। दुर्गा शक्ति अखाड़ा के 8वें स्थापना दिवस पर 2100 बालिकाओं को कटार दीक्षा दी जाएगी। कटार दीक्षा का उद्देश्य बालिकाओं को सशक्त बनाना और लव जिहाद से बचाना है। साध्वी सरस्वती ने कहा कि नारी पहली गुरु होती है, इसलिए उन्हें सशक्त बनाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भारत में वक्फ जैसी व्यवस्था नहीं होनी चाहिए और देश में सनातन की सेना खड़ी करनी होगी। उन्होंने युवा पीढ़ी से सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करने का आग्रह किया। आज दुर्गा शक्ति अखाड़ा की लड़कियों द्वारा निकाली विशाल रैली जो सांगानेरी गेट से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए अम्बेडकर सर्किल, आजाद चौक में समापन हुई जिसमें बहुत बड़ी संख्या में बालिकाओं ने भाग लिया जो हाथ में लट लेकर मार्च पास करती हुई जा रही थी आजाद चौक में साध्वी सरस्वती करेगी सबोदन और कटार दीक्षा देगी भारत में पहली बार कटार दीक्षा दी जाएगी जो लडकियों के आत्मरक्षा के सहायक होगी।

लेटेस्ट न्यूज़
कार में गांजा से भरे मिले कट्टे, दो युवकों को पकड़ा
May 8, 2025
4:12 pm
बुजुर्ग महिला ने सुसाइड किया, पति की मौत के बाद से तनाव में थी
May 8, 2025
4:10 pm
फॉर्म भरवाने गई 17 साल की लड़की लापता, 2 दिन से कुछ पता नहीं चल पाया
May 8, 2025
4:09 pm
दुर्गा शक्ति अखाड़ा के 8वें स्थापना दिवस पर निकली विशाल रैली और साध्वी सरस्वती का उद्देश्य – बालिकाओं को सशक्त बनाना और लव जिहाद से बचाना


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान