इसके साथ विजय सिंह देवपुरा मेमोरियल अवार्ड, चांसलर गोल्ड मेडल (जियोलॉजी में) व जीआरके श्रीवास्तव अवार्ड व नकद पुरस्कार, मोमेंटो व तीन स्वर्ण पदक सहित सात पुरस्कार दिए। दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा, वीसी सुनीता मिश्रा, रजिस्ट्रार वीसी गर्ग भी अतिथि रहे। उल्लेखनीय है कि सुखाड़िया विश्वविद्यालय में श्रुति ने पृथ्वी विज्ञान (जियोलॉजी) संकाय में 9.08/10 सीजीपीए प्राप्त किए थे। श्रुति की माता लीला शर्मा एमजी हॉस्पिटल में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर हैं।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan