अलवर। खेत की डोल के झगड़े में मंगलवार रात दो परिवारों में लाठी-भाटा चल गए। मारपीट में एक परिवार के दो सगे भाइयों के सिर फूट गए और कई लोग घायल हो गए। दो घायलों को अलवर जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। घटना तिजारा थाना क्षेत्र के गांव डोटाना की है।
जानकारी अनुसार- तिजारा के डोटाना गांव निवासी शेर मोहम्मद, उसके बेटे राहुल पत्नी साहनी और खुशीमन परिवार के ही मुनफेद,गफ्फार, इलियास व अब्बास शाहिद करीब आधार दर्जन लोगों के बीच में झगड़ा हो गया। मुनफेद जमीन जोत रहा था जिस पर शेर मोहम्मद के परिवार ने पुलिस थाने में शिकायत की। पुलिस के आने पर मामला शांत हो गया। पुलिस के जाने के बाद रात 10 बजे दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें राहिल,साहुनी, शेर मोहम्मद और खुशिमन घायल हो गए। दूसरे पक्ष के मुनफेद और गफ्फार भी लाठी फरसी चलने से गंभीर घायल हो गए। राहील और दूसरे पक्ष के मुनफेद को गंभीर हालत में अलवर रैफर किया गया। अन्य घायलों को तिजारा में इलाज जारी है।