Explore

Search

December 24, 2025 10:49 pm


लालसोट में विकास कार्यों के लिए बजट स्वीकृत : 14.81 करोड़ की लागत से बनेगी 10 सड़कें, जल्द शुरू होगा कार्य

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। लालसोट विधानसभा क्षेत्र के लिए अनेक सड़कों के सुदृढ़ीकरण और चौड़ाईकरण के लिए 14.81 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने परिवर्तित बजट 2024-25 के तहत लालसोट विधानसभा क्षेत्र में 10 सड़कों के सुदृढ़ीकरण और चौड़ाईकरण की स्वीकृति जारी की है। इसके साथ ही, उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल कार्य शुरू करें और इसे गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय सीमा में पूरा करें। विधायक रामबिलास मीणा ने इस मौके पर कहा कि लालसोट क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के लिए करीब 15 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिससे यहां सड़कों का जाल बिछ जाएगा और लोगों को आवागमन में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि “डबल इंजन” की सरकार में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं और लालसोट के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

इन सड़कों का होगा निर्माण

स्टेट हाईवे 24 से एनएच 11 एई वाया नांगल मोड, देवली रोड लालसोट बाईपास

  • लंबाई: 10 किमी
  • लागत: 10 करोड़

डिगो से ब्याई माता

  • लंबाई: 3 किलोमीटर
  • लागत: 80 लाख

खुर्रा माता से सवाई माधोपुर बॉर्डर

  • लंबाई: 5 किलोमीटर
  • लागत: 87 लाख

एनएच 23 से एमडीआर 249 वाया बड़कापाड़ा, चिमनपुरा, गोविंदपुरा, श्रीमा, तालाबगांव, विजयपुरा, बरेडी

  • लंबाई: 9 किलोमीटर
  • लागत: 54 करोड़

डिडवाना से अमराबाद

  • लंबाई: 7 किलोमीटर
  • लागत: 42 लाख

एनएच 11ए डिडवाना 22 मील से ढाबा ढाणी

  • लंबाई: 5 किलोमीटर
  • लागत: 64 लाख

एनएच 148 से अरनिया खुर्द

  • लंबाई: 8 किलोमीटर
  • लागत: 08 लाख

लिंक रोड गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज रामगढ़ पचवारा

  • लंबाई: 5 किलोमीटर
  • लागत: 40 लाख

लालसोट पपलाज माता रोड से इंदावा डोबवाली ढाणी

  • लंबाई: 2 किलोमीटर
  • लागत: 20 लाख

एनएच 148 से रालावास

  • लंबाई: 5 किलोमीटर
  • लागत: 40 लाख

इस परियोजना से क्षेत्र में सड़क नेटवर्क को मजबूती मिलेगी और स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात सुविधा प्राप्त होगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर