भीलवाड़ा। जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए एसपी धर्मेंद्र यादव के निर्देशन में लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इसके तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सुभाष नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी कई खुलासे हो सकते हैं।
सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया- अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए। इसे लेकर डीएसपी सदर श्याम सुंदर विश्नोई के सुपरविजन में टीम गठित की गई। इस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रताप नगर थाना सर्किल में रहने वाला मुकुल दास जो सुभाष नगर विस्तार में है इसके पास अवैध हथियार हो सकते हैं।
सूचना पर टीम ने सुभाष नगर विस्तार में दबिश देकर मुकुल को एक पिस्टल व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और पता लगाया जा रहा है कि यह व्यक्ति पिस्टल कहां से लाया और कब लाया था।