Explore

Search

August 4, 2025 10:49 am


आयुर्वेदिक डिपार्टमेंट ने मौसमी बीमारियों से बचाव के किए उपाय : राजकीय स्कूल में 600 से अधिक स्टूडेंट्स व स्टाफ को पिलाया काढ़ा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

रावतभाटा। मौसम परिवर्तन के साथ ही आयुर्वेदिक डिपार्टमेंट ने मौसमी बीमारियों से बचाव के जतन शुरू कर दिए है। इसके तहत शुक्रवार को शहर के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में 600 से अधिक स्टूडेंट्स, स्टाफ सहित अन्य को आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित काढ़ा पिलाया गया। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ ओमप्रकाश मीणा ने बच्चों को संक्रमण रोगों के लक्षण एवं बचाव के उपाय बताए तथा स्कूल, घर के नजदीक का वातावरण स्वच्छ रखने की सलाह दी।

2 घंटे उबालकर स्कूल में तैयार किया

आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ मीणा ने बताया कि आयुर्वेदिक विभाग और स्कूल प्रशासन के सहयोग से सर्दी, ख़ासी, जुकाम बुखार के लिये रोग प्रतिरोधक आयुर्वेदिक काडे का निर्माण करके स्कूल के छात्रों और अध्यापकों को पिलाया गया। इस काढ़े को करीब 2 घंटे में स्कूल में ही तैयार किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली और दिनचर्या आदि की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भी जरूरत के हिसाब से अन्य संस्थाओं की डिमांड पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। काढ़ा वितरण कार्यक्रम में कंपाउंडर पवन सिंह यादव, परिचारक दीपक सिंह सोलंकी सहित स्कूल स्टाफ का सहयोग रहा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर