श्रीगंगानगर। हत्या कर शव को सतलुज नदी में बहा देने के करीब 15 माह पुराने मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इनमें 3 आरोपी घटना के 7 दिन में ही गिरफ्तार कर लिए गए, जबकि एक को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। मामले के अनुसार पिछले साल 19 जुलाई को चूनावढ़ थाना क्षेत्र के हीरालाल पुत्र जयमलराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके भतीजे सोनू (25 )पुत्र रखाराम को गांव आठ एचएच दानीरामवाला के रहने वाले अंकेश कुमार पुत्र रणवीरसिंह, भारत भूषण उर्फ भरत पुत्र राजेंद्र कुमार व सूरजभान पुत्र लक्ष्मीनारायण और गांव 25 एमएल के जश्नदीपसिंह उर्फ जश्न संधूु पुत्र जगदेवसिंह, गांव 38 एलएनपी के हर्षप्रीतसिंह उर्फ हर्ष बराड़ पुत्र हरजिंद्रसिंह, दो एलएनपी चक महाराज के सहजप्रीतसिंह उर्फ सहज पुत्र गुरुराजसिंह, गांव पांच जी छोटी सहारणवाली के प्रदीप कांटिया पुत्र कालूराम, गांव छह एलएनपी कुंडलवाला के रवि उर्फ दीपक वर्मा पुत्र मामराज और गांव 11 जी छोटी हारनिया के जगमीतसिंह उर्फ क्लाउड बराड़ ने किडनैप कर लिया और हत्या कर शव सतलुज नदी में बहा दिया। आरोपी अंकेश कुमार, भारत भूषण उर्फ भरत व सूरजभान को वारदात के 7 दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। एक अन्य आरोपी प्रदीप कांटिया को भी घटना के कुछ समय बाद पकड़ा गया। चारों आरोपियों को जुडिशियल कस्टडी में भिजवा दिया गया है। शेष आरोपी फरार चल रहे थे। इनमें से गांव छह एलएनपी कुंडलवाला के रवि उर्फ दीपक वर्मा पुत्र मामराज के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। रवि उर्फ दीपक वर्मा की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपी रवि उर्फ दीपक वर्मा का रिमांड लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
How to Keep Bitcoin Safe
August 28, 2025
3:52 pm
From Bitcoin to DeFi Ecosystems
August 28, 2025
3:43 pm
BTC and the DeFi Revolution
August 28, 2025
2:55 pm
जावदा गांव में चौदह वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
August 27, 2025
5:43 pm

15 महीने पुराने हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार : मर्डर के बाद शव को सतलुज नदी में बहा दिया था


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान