जयपुर। जयपुर-दिल्ली हाईवे पर रविवार रात चलती कार में आग लगने से दहशत फैल गई। कार में सवार पांचों युवकों ने बाहर की ओर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। आमेर थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने से कार जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई। पुलिस प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना सामने आया है। फायर बिग्रेड के कर्मचारी राकेश कुमार ने बताया- रात करीब 9 बजे जयपुर-दिल्ली हाईवे पर पीली तलाई मोड़ के पास कार में आग लगी थी। जयपुर की ओर से एक कार में सवार होकर पांच युवक आमेर की ओर आ रहे थे। कुंडा के पास हाईवे पर पीली तलाई मोड़ पर कार के पहुंचते ही अचानक बोनट से धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते धुंए के साथ आग की लपटे उठने लगी। आग लगते देखकर कार रोक पांच युवकों ने बाहर की ओर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में आगने विकराल रूप ले लिया। आमेर थाना पुलिस की सूचना पर फायर स्टेशन से एक दमकल मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने कार का बोनट तोड़कर दमकल की मदद से करीब 10 मिनट की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। कार में आग लगने से हाईवे पर भीड़ इकट्ठा हो गई। कार की आग बुझाकर रोड किनारे कर बाधित यातायात को सुचारु करवाया गया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग से कार पूरी तरह जल गई।

लेटेस्ट न्यूज़
Stability in a Volatile Market
September 17, 2025
3:03 am
Why Companies Repurchase Shares
September 17, 2025
2:54 am
The Appeal of Thematic Equities
September 17, 2025
2:52 am
Value Investing Explained
September 17, 2025
2:26 am

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चलती कार में लगी आग : कार सवारों ने कूदकर बचाई जान, फायर बिग्रेड की मदद से बुझाई आग


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान