Explore

Search

July 6, 2025 5:35 pm


भीलवाडा पुलिस द्धारा अवैध हथियारो के खिलाफ बडी कार्यवाही

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

थाना गंगापुर द्धारा 8 अवैध पिस्टल मय 23 जिन्दा कारतुस को जप्त कर सात आरोपीगण को किया गिरफतार

भीलवाडा। जिले में अवैध हथियारो के खिलाफ कार्यवाही एंव अपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया , जिस पर रोशन पटेल अति. पुलिस अधीक्षक सहाडा के निर्देशन व रविन्द्र प्रताप सिंह वृत्ताधिकारी महोदय गंगापुर के सुपरविजन में टीमे गठित कर आसूचना संकलित कर दिनांक 17.10.2024 से दिनांक 26.10.24 तक विशेष अभियान चलाया जाकर 08 अवैध देशी पिस्टल मय 23 जिंदा कारतुस बरामद कर कुल 07 आरोपीयो को गिरफतार किया जाकर इनके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर अवैध हथियार प्राप्त करने व अन्य साथी मुलजिमान के सम्बंध में अनुसंधान किया जा रहा है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:-

  1. दिनांक 18.10.2024 को रेवत सिंह सउनि मय जाप्ता के दौराने गश्त मुखबीर सुचना पर सरहद गंगापुर मुलजिमान 1-शिवलाल पिता शंकरलाल जाट उम्र 23 साल निवासी जेार थाना आमेट जिला राजसमन्द 2-रामलाल पिता भंवरलाल जाट उम्र 19 साल निवासी जाटो का मोहल्ला बालाजी नगर आमली थाना गंगापुर जिला भीलवाडा के कब्जे से अवैध 02 पिस्टल 14 जिंदा कारतुस बरामद कर प्रकरण संख्या 340/2024 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
  2. दिनांक 20.10.2024 को कैलाश चन्द्र जीनगर सउनि मय जाप्ता के दौराने गश्त मुखबीर की सुचना पर बागौर रोंड चीडखेडा तिराहा सरहद आमली मुलजिम सत्यनारायण पिता भंवरलाल जाट उम्र 26 वर्ष निवासी शिवनाथपुरा थाना रायपुर जिला भीलवाड़ा के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मय मैगजीन व 2 जिदा कारतुस बरामद कर मुलजिम को गिरफतार किया जाकर प्रकरण संख्या 344/2024 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
  3. दिनांक 20.10.24 को फुल चन्द पु0नि0 मय जाप्ता द्धारा मुखबीर की सुचना पर पोटला बाईपास मुलजिम भागीरथ पिता भैरूलाल जाति गुर्जर उम्र 27 साल निवासी मालास थाना करेडा जिला भीलवाडा के कब्जे से दो अवैध देशी पिस्टल मय मैगजीन व 5 जिदा कारतुस बरामद कर मुलजिम को गिरफतार किया जाकर प्रकरण संख्या 345/2024 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
  4. दिनांक 25.10.24 को फुल चन्द पु0नि0 मय जाप्ता द्धारा मुखबीर की सुचना पर धागडास चौराहा से मुलजिमान 1- मुकेश पिता रोशनलाल जाट उम्र 31 साल निवासी फुकिया थाना गंगापुर जिला भीलवाडा 2- लादुलाल उर्फ लादेन पिता नानुराम कुमावत उम्र 36 साल निवासी गाडरीखेडा थला थाना रायपुर जिला भीलवाडा के कब्जे से दो अवैध देशी पिस्टल मय मैगजीन व 2 जिदा कारतुस बरामद कर मुलजिमान को गिरफतार किया जाकर प्रकरण संख्या 350/2024 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
  5. दिनांक 26.10.24 को नारायणलाल सउनि मय जाप्ता द्धारा मुखबीर की सुचना पर नांदशा चौराहा से मुलजिम चंदन उर्फ चन्दु पिता पदमाराम जेवलिया जाति जाट उम्र 19 साल निवासी कुणी चौलसा थाना नावा जिला नागौर के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मय मैगजीन के बरामद कर मुलजिम को गिरफतार किया जाकर प्रकरण संख्या 351/2024 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर