सवाई माधोपुर। मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में बजरी माफिया के हौंसले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं। आलम यह है की बजरी माफिया में खाकी का खौफ नजर नहीं आ रहा है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार तड़के थाना क्षेत्र के गंगापुर मोड़ पर देखने को मिला। यहां पुलिस नाकाबंदी को तोड़कर अवैध बजरी से भरे तीन डंपर बाटोदा की तरफ गए। पुलिस ने पीछा किया तो डंपर चालक मोरेल नदी के पास तीनों डंपर में भरी बजरी को बीच सड़क पर खाली कर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पुलिस बैरिकेट्स को टक्कर मार कर भागने के मामले में तीनों डंपर ड्राइवरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। कार्यवाहक थाना प्रभारी संपत सिंह ने बताया कि SI गजानंद शर्मा थाना इलाके में गश्त कर रहे थे। भाडौती पुलिस चौकी के सामने से अवैध बदरी से भरे तीन डंपर निकले। डंपरों का पुलिस ने पीछा किया तो डंपर गंगापुर मोड़ की तरफ भाग गए। सूचना के बाद कार्यवाहक थाना अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और गंगापुर मोड़ नाके पर आरएसी के जवानों को बैरिकेड्स लगाकर डंपरों को रोकने की हिदायत दी गई, लेकिन डंपर ड्राइवर नाकाबंदी के दौरान पुलिस बैरिकेट्स को टक्कर मारकर भाग गए। पुलिस ने पीछा किया तो मोरेल नदी के पास डंपर ड्राइवरों ने बजरी खाली कर दी। फिलहाल पुलिस ने इलियास निवासी भारजा नदी, मुस्ताक व शरीफ निवासी रसूलपुरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

नाकाबंदी तोड़ भागे 3 डंपर : पीछा करने पर मोरेल नदी के पास बजरी खाली कर हुए फरार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान