Explore

Search

August 5, 2025 9:56 pm


श्रीगंगानगर में नहर में पानी चोरी पकड़ी : एमएमके नहर में पाइप लगाकर चुराया जा रहा था पानी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

श्रीगंगानगर। जिले में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने एमएमके नहर पर नहरी पानी की चोरी पकड़ी है। इस नहर पर पाइप लगाकर पानी चुराया जा रहा था। नहर विभाग के अधिकारियों को जांच के दौरान इसका पता लगा। नहर में पानी चोरी की जानकारी मिली तो अधिकारियों ने मौके से पानी चोरी के लिए लगे पाइप हटवाए। इस संबंध में इस इलाके के गांव मोरजंडखारी निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। हनुमानगढ़ के सिंचाई विभाग के जेईएन गगनदीप सिंह की ओर से इस संबंध में मामला दर्ज करवाया गया है। जिसमे बताया कि एमएमके नहर पर जांच के दौरान पानी चोरी पकड़ी गई। इस पानी चोरी करने वाले के बारे में पता किया गया तो गांव मोरजंडखारी के रामनिवास पुत्र हेतराम के इस मामले में लिप्त होने की आशंका के चलते उसके खिलाफ सादुलशहर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल राजवीर कर रहे हैं। करीब 6 दिन पहले भी आरबी नहर के इलाके में किसानों ने नहर में पानी की चोरी पकड़ी थी। गंगनहर प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविंदसिंह के नेतृत्व में उस समय किसानों ने पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर