जैसलमेर। जिले में रिसोर्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर उसमें कुछ एडिटिंग कर सैलानियों को भ्रमित करने का प्रयास करने वाले 2 युवकों को सम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सम थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया- पकड़े गए जावेद अली मलावत (34) पुत्र शराफत अली, निवासी नोखा बीकानेर व संजीव कुमार मिश्र (37) पुत्र बद्रीनाथ मिश्र, निवासी देवघर झारखंड को पकड़ा। दोनों को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। दोनों युवक किसी और रिसोर्ट के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर सैलानियों को अपने रिसोर्ट में लाने का प्रयास कर रहे थे। सम थाना पुलिस में शिकायत मिलने पर तकनीकी टीम की मदद से दोनों को सम इलाके से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। सम पुलिस एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया- सम सैंड ड्यून्स पर लाखों देशी-विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। डेजर्ट में कई रिसोर्ट बने हुए है। कुछ आपराधिक तत्वों के द्वारा फर्जी वेबसाइट बनाकर उसमें कुछ एडिटिंग कर पर्यटकों को भ्रमित करने का प्रयास करने की जानकारी मिली थी। इसके बाद जांच की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी जैसलमेर सुधीर चौधरी ने सम थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर ऐसे लोगों को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए।
दूसरे रिसोर्ट की वेबसाइट हैक कर बुकिंग हड़प रहे थे
एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया- पुलिस थाना सम की टीम द्वारा दा गोल्डन सैंड रिसोर्ट की ऑनलाइन बुकिंग आईडी हैंक करने का प्रयास करने वाले जावेद अली मलावत व संजीव कुमार मिश्र को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया। दोनों ने मिलकर दूसरे रिसोर्ट की ऑनलाइन बुकिंग आईडी को हैक करने का प्रयास किया और सैलानियों को अपने रिसोर्ट में ले जाने का प्रयास किया। इससे पहले ही दोनों पकड़े गए। तकनीकी मदद से दोनों की आईडी पकड़ी और उसी आधार से दोनों को गिरफ्तार किया गया। एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया- दोनों ही युवक रिसोर्ट का काम करते हैं और सैलानियों को भ्रमित करने के लिए लोगों की बुकिंग को हैक करते पकड़े गए। दोनों युवकों को गिरफ्तार करने में सम थाना एसएचओ ओमप्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल, बनवारी लाल, कॉन्स्टेबल शंकरलाल व सोहनलाल शामिल रहे।