Explore

Search

July 9, 2025 12:08 am


भरतपुर में मलबे के साथ रोड पर गिरा आदमी : टेलर और ग्राहक पर पड़े ईंट-पत्थर, पटि्टयां; तीन घायल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भरतपुर। जिले के काकाजी मार्केट में मंगलवार सुबह 10.24 बजे हादसा हो गया। मार्केट में एक दुकान की दूसरी मंजिल का छज्जा भरभरा गर रोड पर आ गिरा। मलबा पहले एक टीनशेड पर गिरा इसके बाद सड़क पर आ गिरा। मलबे के साथ एक आदमी भी रोड पर गिरा। इसी टीनशेड के नीचे एक टेलर दुकान से सटकर बैठा था, टेलर की दुकान पर एक ग्राहक भी थी। मलबे की चपेट में वे दोनों भी आए। हालांकि टेलर मलबा गिरते ही जान बचाकर भागा।

बाजार में अफरा-तफरी मची, स्कूटी रोक बचाने दौड़े लोग

हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आते-जाते लोग रुक गए। हादसे के वक्त वहां से गुजर रहे एक स्कूटी सवार ने तुरंत वाहन रोका और मलबे में दबे लोगों की तरफ दौड़ा। इस दौरान एक ई-रिक्शा भी चपटे में आने से बचा। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। मलबे के साथ गिरा व्यक्ति खड़ा होकर टहलने लगा। दुकानदारों ने उसे संभाला और पास में बड़े दरवाजे के चबूतरे पर बैठाया। गनीमत रही कि बाजार पूरी तरह खुला नहीं था। इसलिए भीड़भाड़ नहीं थी। आम दिनों में बाजार में अच्छी-खासी भीड़ रहती है। हादसा अगर दोपहर या शाम के समय होता तो ज्यादा लोग चपेट में आते।

टीनशेड की वजह से बची जान

मलबे के साथ गिरे व्यक्ति और रोड पर बैठे टेलर व ग्राहक की जान दुकान के ऊपर लगे टीनशेड की वजह से बच गई। आदमी दूसरी मंजिल से अगर मलबे के साथ सीधे रोड पर आकर गिरता तो मामला गंभीर हो सकता था। मलबा और आदमी पहले टीनशेड पर गिरे। इससे बचाव हो गया। वहीं टीनशेड के नीचे बैठे टेलर को भागने का मौका मिल गया। हालांकि ग्राहक मलबे की चपेट में आ गया। अगर टेलर-ग्राहक पर मलबा सीधे गिरता तो दोनों की जान जा सकती थी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर