जयपुर। नाहरगढ़ फोर्ट पर अचानक देश-विदेश के टूरिस्ट के प्रवेश में व्यवधान आ गया है। आमेर रोड से सड़क का काम अचानक बुधवार से शुरू किया गया है, जिसके चलते पर्यटकों सहित कोई भी नाहरगढ़ फोर्ट पर पहुंच नहीं पा रहा हैं। इससे पर्यटकों को खासी असुविधा हो रही है, पर्यटक निराश होकर आमेर रोड से ही वापस दूसरे डेस्टिनेशन के लिए निकल रहे हैं। सड़क से जुड़े इस कार्य की सूचना जेड़ीए ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को भी नहीं दी, ऐसे में वे भी किसी को भी इस असुविधा की जानकारी नहीं दे पाए। जानकारी के मुताबिक आमेर रोड से लेकर जयगढ़ फोर्ट तक सड़क का कार्य किया जा रहा है, जो कई दिन तक जारी रहेगा। ऐसे में टूरिस्ट के वाहन ऊपर नाहरगढ़ फोर्ट तक नहीं जा पाएंगे। इस स्थिति में लोग ना ही नाहरगढ़ फोर्ट जा पा रहे है और न ही आरटीडीसी के पड़ाव रेस्तरां पर कोई जा पा रहा है। पर्यटक जयगढ़ फोर्ट के अलावा वैक्स म्यूजियम भी नहीं जा पा रहे हैं। नाहरगढ़ पर एयरफोर्स स्टेशन भी है, यहां पर भी काम प्रभावित होना माना जा रहा है। नाहरगढ़ फोर्ट के अधीक्षक सोहन चौधरी ने बताया कि अभी सड़क का कार्य शुरू हुआ है, इसकी जानकारी मुझे पर्यटकों के जरिए ही मिली, जिन्हें ऊपर जाने में असुविधा हुई है। हमें इस कार्य की कोई जानकारी नहीं थी। अभी मैं इसकी जानकारी ले रहा हूं, इसी के बाद कुछ कह पाउंगा। पुरातत्व विभाग के निदेशक पंकज धरेन्द्र ने बताया कि अभी सड़क बनने की जानकारी मिली है, हमें किसी ने भी इसकी जानकारी नहीं दी। हो सकता है एयरफोर्स की ओर से यह कार्य करवा जा रहा हो, वे ही इसकी जानकारी दे सकते हैं। यहां पर एयरफोर्स स्टेशन भी है। यह कब तक काम चलेगा इस बारे में जानकारी जुटाने के बाद ही कुछ पाउंगा। आमेर रोड से जो प्रवेश नहीं कर पा रहे है, वे ब्रह्मपुरी से जो मार्ग बनाया हुआ है, वहां से भी पहुंच सकते हैं।
नाहरगढ़ फोर्ट की रोड खराब, इधर कब ध्यान जाएगा
बारिश के बाद नाहरगढ़ फोर्ट की तरफ भी जाने वाले रास्ते पर कई जगह बड़े-बड़े गड्डे हो गए है, लेकिन इस तरफ विभाग का ध्यान नहीं गया है। जानकारी के मुताबिक आमेर रोड से जयगढ़ फोर्ट तक यह सड़क बनाई जा रही है, ऐसे में पर्यटकों का कहना है कि नाहरगढ़ फोर्ट की तरफ सड़क का कार्य कब होगा। इस दिशा में कोई भी अधिकारी कुछ बोल भी नहीं पा रहे हैं।