प्रतापगढ़। शहर के सदर बाजार धानमंडी स्थित ब्रह्मसभा संस्थान की 150 साल पुरानी तीन मंजिला इमारत जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गई है, जिससे जनहानि का खतरा बना हुआ है। इस संदर्भ में संस्थान के जिला अध्यक्ष सुनील मेहता और सभी सदस्यों ने नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर इमारत को जल्द से जल्द तोड़ने की मांग की है। संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि इमारत की स्थिति खराब है और यह किसी भी समय गिर सकती है, जिससे बड़ी जनहानि हो सकती है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस दिए गए हैं, लेकिन वे अब भी इमारत खाली नहीं कर रहे हैं। संस्थान ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि एक कमेटी का गठन कर इमारत की वर्तमान स्थिति का सत्यापन किया जाए और इसे तोड़ने के आदेश जारी किए जाएं। साथ ही, संस्थान ने स्पष्ट किया है कि अगर इमारत को समय पर नहीं तोड़ा गया, तो किसी भी संभावित दुर्घटना के लिए संस्थान जिम्मेदार नहीं होगा।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
ब्रह्मसभा संस्थान की 150 साल पुरानी इमारत जीर्णशीर्ण : नगर परिषद आयुक्त से बिल्डिंग को ध्वस्त करने की मांग
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान