Explore

Search

July 7, 2025 1:20 am


फोन ऑन करते ही मिली ब्यूटिशियन के हत्यारे की लोकेशन : मुंबई से नेपाल जा रहा था, स्टेशन पर पुलिस को देख भागा, बाइक से पीछा कर पकड़ा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर।  जिले ब्यूटीशियन मर्डर केस का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के पास से गफ्फार नाम की फर्जी ID मिली है। पुलिस उसे मुंबई से गिरफ्तार करके कल यानी 8 नवंबर की रात को जोधपुर ले आई है। उससे और पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार रात जोधपुर डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने बताया- गुलामुद्दीन वारदात के बाद अहमदाबाद होते हुए मुंबई भाग गया था। इरादा था बिहार की ट्रेन पकड़ कर नेपाल के रास्ते देश छोड़ने का। पुलिस को उसकी लोकेशन मुंबई में मिल चुकी थी। लेकिन वह फोन ऑन नहीं कर रहा था। मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जैसे ही उनके फोन ऑन किया। पुलिस टीम उसे दबोचने दौड़ी। स्टेशन पर पुलिस देख वह भागा तो CI शफीक खान ने बाइक से पीछा कर दबोच लिया। जोधपुर में 26 अक्टूबर को सरदारपुरा इलाके में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली अनीता चौधरी (50) का मर्डर कर दिया गया था। आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबेदा ने हत्या का खुलासा कर दिया था। इसके बाद पति गुलामुद्दीन फरार हो गया था। 30 अक्टूबर को अनीता की लाश 6 टुकड़ों में बोरों में 10 फीट गहरे गड्‌ढे में मिली थी।

डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने बताया-

डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने हत्या के कारणों को लेकर अभी बयान जारी नहीं किया है। उन्होंने बताया- उसके बैग से मुंबई से बिहार जाने का ट्रेन का टिकट भी मिला। वह नेपाल के रास्ते देश से फरार होने वाला था।

पुलिस का कॉल आते ही जोधपुर से भागा

डीसीपी वेस्ट ने बताया- अनीता 26 अक्टूबर को सरदारपुरा से ऑटो में बैठकर गंगाणा इलाके में स्थित गुलामुद्दीन के घर गई थी। ऑटो ड्राइवर से पुलिस ने गुलामुद्दीन के घर का पता लगाया। गुलामुद्दीन को कॉल किया तो वह घबरा गया और जोधपुर रेलवे स्टेशन से बैग खरीदकर जैन ट्रैवल्स की बस से अहमदाबाद चला गया। अहमदाबाद से ट्रेन से मुंबई पहुंचा और अगल-अगल लौज में ठहरकर दिन बिताए। वहां उसने हर जगह गफ्फार नाम की आईडी दी थी। 7 नवंबर को वह ट्रेन से बिहार जाने वाला था। 6 और 7 नवंबर की रात वह मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ही सोया।

6 दिन से मुंबई में घेरा डालकर बैठी थी पुलिस

गुलामुद्दीन ने अपना मोबाइल जोधपुर एमडी हॉस्पिटल की पार्किंग में अपनी स्कूटी में ही छोड़ दिया था। वह दूसरे मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था। उसके नम्बर पुलिस के हाथ लग गए थे। वह मोबाइल को कुछ मिनट के लिए ऑन कर रहा था।

फोन ऑन करते ही पकड़ने भागी पुलिस टीम

7 नवंबर को बिहार का टिकट लेने के बाद मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर गुलामुद्दीन ने मोबाइल ऑन किया। लोकेशन ट्रेस होते ही पुलिस टीम (एडीसीपी निशांत भारद्वाज, सीआई मोहम्मद शफीक खान, सीआई शकील अहमद) मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन की तरफ दौड़ पड़े। स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर गुलामुद्दीन की तलाश शुरू हुई। पुलिस टीम को स्टेशन पर देख गुलामुद्दीन भाग निकला। सीआई मोहम्मद शफीक खान ने बाइक से उसका पीछा किया और कुछ ही मिनट में दबोच लिया।

गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबेदा को आमने-सामने बैठाएगी पुलिस

पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी आबेदा परवीन से पूछताछ के लिए 6 दिन का रिमांड और मांगा है। शनिवार को आबिदा और गुलामुद्दीन को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी। मर्डर में अन्य लोगों की भूमिका के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। अनीता चौधरी का शव जोधपुर जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में 10 दिन से है। परिजन व समाज के लोग गिरफ्तारी की मांग पर तेजा मंदिर में धरने पर बैठे हैं। शुक्रवार सुबह गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी की जानकारी मिली तो अनीता का पति मनमोहन व बेटा धरना स्थल से चले गए। इससे पहले सरदारपुरा पुलिस ने अनीता के परिजनों को छठी बार तेजा मंदिर में सफीना नोटिस दिया था। लेकिन परिजनों न पोस्टमॉर्टम करवाया और न ही आगे की कार्रवाई में मदद की। आज पुलिस अनीता के शव को उठवाने के मामले में राजस्थान शव का सम्मान विधेयक – 2023 के तहत सख्ती कर सकती है।

आरोपी का मेडिकल कराया गया

जोधपुर पुलिस ने शनिवार को कुड़ी के सरकारी हॉस्पिटल में गुलामुद्दीन का मेडिकल चेकअप कराया गया। इसके बाद उसे महिला थाना पश्चिम ले जाया गया। यहां उससे पूछताछ की जा रही है। यह पूछताछ शुक्रवार रात से जारी है। आज ही आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मजिस्ट्रेट से आरोपी का रिमांड मांगा जाएगा।

10वें दिन भी नहीं बनी सहमति

अनीता का शव मिलने के बाद 31 अक्टूबर से ही पुलिस उसके परिजनों से शव का पोस्टमॉर्टम करवाने और उसे उठाने के संबंध में बात कर रही है, लेकिन परिजन शव नहीं उठाने पर अड़े हुए है। शुक्रवार को भी पुलिस ने परिजनों से इस संबंध में वार्ता की। शुक्रवार दोपहर बाद में अनीता के पति और बेटा धरना स्थल पर नजर नहीं आए। शाम को हनुमान बेनीवाल के साथ उनकी तस्वीर सामने आई।

नागौर जाकर सांसद हनुमान बेनीवाल से की मुलाकात

अनीता चौधरी के परिजन शुक्रवार को आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल से मिले। बेनीवाल ने कहा- अनीता चौधरी की निर्मम हत्या की गई है। गुलामुद्दीन पकड़ा गया है, पुलिस को उन सभी बड़े नामों का भी खुलासा करना होगा जिन पर परिजनों ने शक जताया है। नीवाल ने कहा- मामले में लापरवाही बरतने वाले सभी अधिकारियों को हटाया जाना चाहिए। परिजन हत्याकांड में नामजद प्रॉपर्टी डीलर तैयब अंसारी की भूमिका का खुलासा करने और गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद शुक्रवार रात धरना स्थल (तेजाजी मंदिर, भगत की कोठी, जोधपुर) पर जाट समाज की बैठक हुई।

गुलामुद्दीन की हिस्ट्री खंगाली, आदतन अपराधी

पुलिस ने बताया- गुलामुद्दीन की आपराधिक हिस्ट्री खंगाली है। वह बदमाश प्रवृत्ति का है। उसने लूट के इरादे से पहले भी जहरखुरानी की वारदातें की हैं। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

क्या है ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस

अनीता चौधरी नाम की महिला जोधपुर के सरदारपुरा इलाके के ब्यूटी पार्लर चलाती थी। 26 अक्टूबर की दोपहर वह अपने ब्यूटी पार्लर बंद कर ऑटो से गंगाणा इलाके में जाने के लिए निकली। इसके बाद अनिता का फोन बंद आया। दूसरे दिन अनीता के पति मनमोहन ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सरदारपुरा थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबेदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आबेदा ने हत्या का खुलासा कर दिया। 30 अक्टूबर की रात पुलिस को गुलामुद्दीन के घर के पास 10 फीट के गड्ढे में 6 टुकड़ों में एक बोरे में भरी अनीता की लाश बरामद की। आबेदा ने बताया कि गुलामुद्दीन पर कर्ज था। अनीता हमेशा गहने पहने रहती थी। उसका मर्डर लूट के इरादे से किया था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर