Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:37 am


लेटेस्ट न्यूज़

फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र पेश करने का आरोप : एसपी के आदेश पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के पार्टनर दंपती के खिलाफ मामला दर्ज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। फर्जी दस्तावेज तैयार कर असल के रूप में इस्तेमाल कर नुकसान करने के आरोप में जंक्शन पुलिस थाना में कंस्ट्रक्शन कंपनी के पार्टनर दंपती के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। एसपी के आदेश पर दर्ज हुए मामले में ध्रुव रणवां पुत्र महावीर सिंह जाट निवासी न्यू सिविल लाइन, जंक्शन ने बताया कि उसकी आरएनसी बुडकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जो निर्माण आदि का कार्य संविदा पर करती है। कंपनी का हेड ऑफिस हनुमानगढ़ में है। पीडब्ल्यूडी हिसार की ओर से खेरेकां से ओटू रोड बनाने के संबंध में फर्म निर्मल सिंह कॉन्ट्रेक्टर व मैसर्स एसडीएनआर कन्स्ट्रक्शन कंपनी (जेवी) को कार्य आवंटन किया गया था। इस कार्य को फर्म की ओर से अक्टूबर 2022 में उसकी आरएनसी बुडकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को आगे सबलेट कर उक्त कार्य करने के लिए दिया। इस पर उसने भारी मात्रा में रुपए निवेश कर कार्य शुरू कर दिया।

ध्रुव रणवां के अनुसार उसके साथ अनमोल कन्स्ट्रक्शन कंपनी व उसके भागीदार काफी समय से रंजिश रखते हैं। इन्होंने मिलीभगत कर आपराधिक षड्यंत्र रचकर बीआरओ मुख्य अभियंता बीकानेर के जरिए रोड निर्माण कार्य के टेंडर जारी किए गए थे। इसमें फर्जी व कूटरचित तरीके से पीडब्ल्यूडी हिसार के अधीक्षण अभियंता के हस्ताक्षर व मोहर की कूटरचना कर उसकी ओर से जो खेरेकां से ओटू रोड का कार्य किया जा रहा था, उस कार्य को पूर्ण कर उसका अनुभव होने के संबंध में हनुमानगढ़ से फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बीआरओ में प्रस्तुत किए। बीआरओ की ओर से वेरिफिकेशन में भेजने पर 16 जनवरी 2023 को ई-मेल के जरिए स्पष्ट हुआ कि अनमोल कन्स्ट्रक्शन कंपनी के पार्टनरों कृष्ण कुमार पुत्र बनवारी लाल व सुनीता रेवाड़ पत्नी कृष्ण कुमार जाट निवासी न्यू सिविल लाइन, जंक्शन की ओर से जो कार्य अनुभव के संबंध में प्रमाण पत्र पेश किया गया था, वह पीडब्ल्यूडी ऑफिस की ओर से जारी ही नहीं किया गया। वह एक फर्जी व कूटरचित दस्तावेज है। पुलिस ने अनमोल कन्स्ट्रक्शन कंपनी के पार्टनर कृष्ण कुमार व उसकी पत्नी सुनीता रेवाड़ के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच एसआई गजेन्द्र शर्मा कर रहे हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर