Explore

Search

August 31, 2025 3:16 am


लेटेस्ट न्यूज़

50 तोला सोना चोरी, 15 दिन बाद 35 तोला मिला : तंत्र-मंत्र का डर दिखाया तो वापस फेंक गए चोर;OTS में महिला ऑफिसर के घर में वारदात

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल (ओटीएस) में पब्लिकेशन ऑफिसर के घर से 50 तोला सोने की ज्वेलरी चोरी हो गई। पीड़ित ने जब संदिग्धों को तंत्र-मंत्र का डर दिखाया तो 15 दिन बाद 35 तोला सोने के जेवर पर्स में डालकर घर के पीछे लॉन में फेंक गए। दरअसल, पब्लिकेशन ऑफिसर डॉ. अमृत कौर 25 अक्टूबर को घर से बाहर गई हुई थीं। दोपहर एक बजे जब वह घर लौटीं, तो अंदर अलमारी का सामान बिखरा पड़ा मिला। महिला अधिकारी ने चेक किया तो पता चला कि अलमारी में रखी 50 तोला सोने की ज्वेलरी और करीब 50 हजार रुपए नकद चोरी हो चुके हैं। उन्होंने गांधी नगर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्धों की तलाश में जुटी। शक के आधार पर पुलिस ने ओटीएस में सफाई करने वाले 3 लोगों को डिटेन किया और शनिवार (9 नवंबर) को थाने लेकर आई। इसी दौरान अमृत कौर भी थाने पहुंचीं। उन्होंने चोरों को डराने के लिए कह दिया है कि वह तंत्र-मंत्र से जान चुकी है कि चोर कौन है। उसका चेहरा वह जानती है। इससे डिटेन किए हुए तीनों लोग काफी डर गए। बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। अगले ​दिन रविवार (10 नवंबर) को सुबह अमृत कौर को उनके गार्डन में एक पर्स मिला। पर्स में 35 तोला सोने की ज्वेलरी थी।

तीनों संदिग्धों से फिर होगी पूछताछ

गांधीनगर सीआई राजकुमार ने बताया- शनिवार को सफाई कर्मचारियों से रात 10 बजे तक पूछताछ की। इसके बाद रविवार सुबह 9 बजे लॉन में पर्स मिला, जिसमें करीब 35 तोला सोने के जेवर थे। इसकी सूचना अमृत कौर ने दी तो गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सामान चेक किया तो पर्स में सोने की 2 चेन, 2 मंगल सूत्र, रखड़ी, सोने की 6 अंगूठी, डायमंड सेट, सोने की चूड़ियां, टॉप्स, गले का हार और चांदी के कड़े मिल गए। इन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। शनिवार को जिन तीनों सफाई कर्मचारियों से पूछताछ की गई थी, अब उनसे दोबारा पूछताछ होगी।

चोरी का रूप देने के लिए दरवाजे की जाली को काट दिया

पब्लिकेशन ऑफिसर अमृत कौर का कहना है कि घर के मेन गेट को चाबी से खोला गया था। उसकी चाबियां उनकी स्टाफ की ही परिचित को दी हुई थी। जब 25 अक्टूबर काे दोपहर 1 बजे घर पहुंची तो घर का पीछे का दरवाजा खुला हुआ मिला। दरवाजे पर लगी जाली को काटा हुआ था। अलमारी में सामान बिखरा था। इसके बाद जब पता किया तो पाया कि दरवाजे की जाली को अंदर से काटा गया था। शक गहरा गया कि चोर परिचित है और उसने प्लानिंग बनाकर चोरी की है। अमृत कौर जानती थी कि चोर कौन है, लेकिन उनके पास कोई सबूत नहीं था। जिस पर पुलिस को केस की जानकारी दी थी।

स्टाफ क्वार्टर में रहती हैं महिला अधिकारी

अमृत कौर को ओटीएस कैंपस में स्टाफ क्वार्टर मिला हुआ है। जहां वे पति और बच्चे के साथ रहती हैं। जब चोरी की वारदात हुई, तब वे अपने परिवार के साथ घर गई हुई थीं। डिटेन किए गए तीनों सफाई कर्मचारी ओटीएस में ही अलग-अलग जगह पर सफाई का काम करते हैं। ये तीनों ही ठेकेदार के कर्मचारी हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर