Explore

Search

December 27, 2024 7:10 am


लेटेस्ट न्यूज़

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बोले- जूते मारकर काम कराऊंगा: पूर्व विधायक धीरज गुर्जर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कोटड़ी/कोठाज. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक धीरज गुर्जर ने इशारों में अधिकारियों व कर्मचारियों को धमकाया है। गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई आपकी बात प्रेम से नहीं मानता, तो जरबे मेलने (जूते मारने) के लिए आपका बेटा धीरज तैयार है।

गुर्जर शनिवार रात भीलवाड़ा के कोठाज गांव में भजन संध्या कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। इससे पहले (2 महीने पहले) भी धीरज गुर्जर पुलिस को जूते मारने की बात कह चुके हैं।

पूर्व विधायक धीरज गुर्जर ने भजन कार्यक्रम में कहा…

आप लोग चिंता मत करो, यह जवानी भी आपके नाम है और बुढ़ापा भी। जब तक धीरज गुर्जर जिएगा, तब तक कोटड़ी और कोठाज गांवों को छोड़ने वाला नहीं है। अपने चेहरे पर आप कमजोरी मत लाओ। अपनी लड़ाई लड़ने के लिए मन में विश्वास रखो। आपका काम करने के लिए धीरज गुर्जर है। अगर कोई आपकी बात प्रेम से नहीं मानता तो जरबे मेलकर (जूते मारकर) काम कराने के लिए आपका बेटा धीरज तैयार है।

दो महीने पहले कहा था- धीरज गुर्जर का जूता बात करेगा

भीलवाड़ा में वाहनों की नंबर प्लेट को लेकर कार्रवाई के विरोध में 2 महीने पहले धीरज गुर्जर ने राजस्थान पुलिस को टारगेट किया था। धीरज ने धमकी देते हुए कहा था- पुलिस में अगर दम है तो गुर्जर लिखी गाड़ी पकड़े और थाने में डाले। चैलेंज करता हूं, ऐसा किया तो मेरा जूता बात करेगा।

कोटड़ी की एक सभा में गुर्जर ने कहा था आसपास के थानेदार कहते हैं कि जिस मोटरसाइकिल के पीछे गुर्जर लिखा हुआ है, उसको थाने में बंद कर दो। उनको मैं चैलेंज कर रहा हूं कि अगर किसी कार्यकर्ता की मोटरसाइकिल को हाथ भी लगा लिया तो धीरज गुर्जर का जूता उनसे बात करेगा। धीरज गुर्जर ने चुनाव हारने के बाद एक कदम पीछे लिया है। अगर मैंने जंप लगा लिया तो धरती में गाड़ दूंगा। इस बात को ध्यान में रखना।

580 वोटों से विधानसभा चुनाव हार गए थे गुर्जर

धीरज गुर्जर 2013 से 2018 तक जहाजपुर से विधायक रहे।, उनका परिवार खेती किसानी और दूध के बिजनेस से जुड़ा है।

2023 के विधानसभा चुनाव में वे जहाजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी थे, लेकिन बीजेपी के गोपीचंद मीणा से 580 मतों से हार गए थे।

गुर्जर गहलोत सरकार में साल 2022-2023 तक राज्य बीज निगम के अध्यक्ष भी रहे हैं।

इसी साल उन्हें कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है।

Author: Namaste Rajasthan PANKAJ GARG

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान अगर आपके साथ किसी सरकारी विभाग मे दुर्व्यवहार किया जाता या आपका कार्य करने मे उदासिनता दिखाई जाती है या बार बार चक्कर कटाए जाते है और हैरान व परेशान किया जाता है तो समस्त दस्तावेजो के साथ हमारे कार्यालय से सम्पर्क करे जिससे आपकी समस्या का समाधान कर सके

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर