भरतपुर। डीग जिले के कामां इलाके में राष्ट्रीय मीणा महासभा और सर्व समाज के लोगों ने सीएम के नाम एक सौंपा। जिसमें लोगों ने समरावता गांव में हुई घटना को लेकर पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की, साथ ही जिन लोगों का नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा देने की बात कही। राष्ट्रीय मीणा महासभा के जिला उपाध्यक्ष ने ज्ञापन देते हुए बताया कि, 13 नवंबर को समरावता गांव में हुए घटनाक्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा गांव के महिला, बच्चों पर पथराव किया गया। साथ ही आगजनी की गई। अब हमारी मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही जिन ग्रामीणों का नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जाए। यह मुआवजा दोषी पुलिसकर्मियों और पुलिस के अधिकारियों के तनख्वाह से वसूला जाए। अलग-अलग थानों की पुलिस द्वारा जो लोग गिरफ्तार हुए हैं। उनकी लिस्ट जारी कर उन्हें रिहा किया जाए। इस घटना को लेकर टोंक कलेक्टर और SDM अमित चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। घटना में शामिल पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए। समरावता गांव में तैनात पुलिसकर्मियों ने निर्दोष पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज किया। आंसू गैस के गोले दागे, वाहनों को आग लगाई। ऐसे पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए। नरेश मीणा को रिहा किया जाए। जिससे जनता शासन और प्रशासन के खिलाफ विश्वास बना रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
राष्ट्रीय मीणा महासभा ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन : नरेश मीणा सहित गिरफ्तार हुए लोगों को छोड़ने की मांग, कहा- पुलिसकर्मी और अधिकारियों को किया जाए बर्खास्त
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान