Explore

Search

December 26, 2024 6:03 pm


लेटेस्ट न्यूज़

घरेलू-कनेक्शन के लिए जूनियर इंजीनियर ने मांगी रिश्वत : 40 हजार में तय किया था सौदा, एसीबी ने केस दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। घरेलू कनेक्शन जारी करने की एवज में 60 हजार रुपए की मांग करने पर जेईएन के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज किया गया है। एसीबी के एएसपी इस्माइल खान ने बताया- 26 जून 2024 को परिवादी ने एसीबी कार्यालय झुंझुनूं आकर परिवाद दिया कि उसने घरेलू कनेक्शन के लिए एईएन कार्यालय बगड़ में आवदेन किया था। जेईएन मनीषा मान ने एस्टीमेट तैयार करके परिवादी को दिया। एस्टीमेट को लेकर परिवादी कार्यालय में गया तो उसे बताया कि इस एस्टीमेट के आधार पर घरेलू कनेक्शन नहीं हो सकता। उसके बाद परिवादी ने दोबारा जेईएन मनीष मान से सम्पर्क किया तो उसने एस्टीमेट बदलकर कनेक्शन जारी करने के एवज में 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसकी परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी। एसीबी ने कॉन्स्टेबल कुमार सानू को परिवादी के साथ भेजकर सत्यापन कराया तो जईएन ने 40 हजार रुपए में सौदा तय किया। रिश्वत की मांग का मामला पाए जाने पर एसीबी ने जेईएन के विरूद्ध मामला दर्ज किया। मामले की जांच सीकर एसीबी डीएसपी करेंगे।

परिवार में एक्सीडेंट होने से कार्रवाई से बचा

आरोपी जेईएन मनीष मान रिश्वत लेते ट्रैप नहीं हो पाया। इसके पीछे उसके परिवार में लगने वाले चाचा का एक्सीडेंट होना है। एक्सीडेंट होने के बाद आरोपी जईएन अपने चाचा के साथ अस्पताल में व्यस्त हो गया था। उसके बाद एक बार और प्रयास किया, लेकिन आरोपी को भनक लग गई। रिश्वत की राशि के लिए टालमटोल करता रहा। इस वजह से आरोपी रिश्वत लेते ट्रैप नहीं हो पाया। एसीबी ने रिश्वत लेने के मामले में सत्यापन के बाद उसके खिलाफ अब भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। रिश्वत की मांग करने वाला आरोपी जईएन मनीष वर्तमान में खेतड़ी नगर में एईएन के पद पर कार्यरत है। उसका 13 सितंबर को प्रमोशन हो गया था। जिसके बाद उन्हें बख्तावरपुरा से खेतडी नगर में एईएन के पद पर लगाया गया था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर