गुरला:-शक्करगढ़ _विगत देवउठनी एकादशी को शक्करगढ़ ग्राम में हुए भव्य तुलसी विवाह महोत्सव में ओवन से श्री चारभुजा नाथ बारात लेकर पधारे थे और बड़े धूमधाम से दोनों गांव उमड़ पड़े और आनंद पूर्वक विवाह महोत्सव संपन्न हुआ और आज शक्करगढ़ से ग्रामवासी मिलकर सामूहिक रूप से तुलसी जी के मायरा लेकर गए जहां पूरे ओवन ग्राम के लोगों ने भव्य स्वागत किया और बिल्कुल पारंपरिक रूप से मायरा पहनाया गया और सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया जहां ऐसा दृश्य देखने को मिला कि वास्तविकता में हमारी सनातन परंपरा दो व्यक्ति, परिवार,गांव,जिला और भाषाओं का अनोखा संगम करवाती है और आपसी स्नेह स्थापित करवाती है इस विशाल जन सैलाब को देखते हुए हर किसी भक्त की आँखें आनंद के आंसुओं से मग्न हो गई।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan