रिपोर्ट : गजेन्द्र जांगिड़
जोधपुर : अखिल भारतीय माली समाज संस्थान ट्रस्ट जोधपुर भवन हरिद्वार के चुनाव सुमेर शिक्षण संस्थान जोधपुर में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुवे। जिसमें लगभग 70 प्रतिशत मत डाले गये। जिसमें युवाओं और महिलाओं में सर्वाधिक उत्साह देखा गया। यह चुनाव महाकुम्भ जैसा प्रतीत हो रहा था। जिसमें दो पैनल अपना अपना नेतृत्व रहे थे।
पूरे चुनाव में निर्दलीय के उम्मीदवार युधिष्ठिर गहलोत थे। जिनका चुनाव चिन्ह उगता हुआ सूर्य था। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय माली समाज संस्थान जोधपुर भवन के चुनाव में 12 वर्षों से नहीं कराई जा रहे थे और इस संस्थान को देवस्थान विभाग में अपने निजी ट्रष्ट के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाया था। दो माह की आपत्ति की सूचना अख़बारों में भी दी गई। जिसकी जानकारी माली समाज के लगभग सभी छोटे- बड़े नेताओं को थी जो आज दोनों पेनल का नेतृत्व कर रहे है। फिर भी आँख बंद किये बैठे रहे। क्योंकि कईओं का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष स्वार्थ छिपा हुआ था। मैने आपत्ति की अंतिम तिथि से दो दिन पहले आपत्ति लगा दी।आपत्ति वापस लेने के लिए मुझ पर दबाव भी बनाया गया लेकिन मैने ठान लिया कि इस संस्था की गलत लोगों के हाथों की निजी सम्पति होने से रोकना है। अंत में न्याय की जीत हुई और देवस्थान विभाग ने नियमानुसार चुनाव कराने का आदेश दिया लेकिन जोधपुर भवन पर कब्ज़ा जमाने के लिए। नियम विरुद्ध चुनाव प्रक्रिया जिसमें एक व्यक्ति एक वोट की जगह एक व्यक्ति 21 वोट घोषित कर दी। जिसकी लिखित में मैने आपत्ति की लेकिन अपने जिद्द पर अड़े रहे। फिर देवस्थान में अपील की जिस पर देवस्थान विभाग ने दुबारा आदेश दिया कि पुरानी व्यवस्था से चुनाव करवाए जाय फिर भी कोर्ट के आदेशों का पालना नहीं कि। क्योंकि इन गलत नियमों पर हवाई जहाज पैनल की भी स्वीकृति थी क्योंकि ऐसे में हमें आगे सिविल न्यायालय में जाना पड़ा जिसका निर्णय लंबित है।
अतः मेरी आपसे विनम्र अपील है कि संस्थान का भविष्य आपके हाथों में है इसलिए पैनल व्यवस्था को छोड़ सही व्यक्ति का चुनाव करें। अतः आप उगते सूर्यदेव के निशान पर एक वोट देकर इस न्याय की लड़ाई में साथ दें।
अखिल भारतीय माली समाज संस्थान ट्रस्ट जोधपुर भवन हरिद्वार अहमदाबाद की आज चुनाव में माली महाकुंभ का आयोजन शांतिपूर्वक हुआ इसके लिए संपूर्ण माली समाज धन्यवाद के पात्र है। मेरा उद्देश्य समाज को जगाने के साथ परिवर्तन और सुधार का है जो आज सम्पन्न हुआ। आज के महाकुंभ में मेरे साथ समाज के सभी व्यक्तियों ने सहयोग किया इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan