दौसा। जिले में विधानसभा उपचुनाव का मतदान 13 नवंबर को संपन्न होने के बाद निर्वाचन विभाग मतगणना की तैयारियों में जुट गया है। यहां 23 नवंबर को होने वाली काउंटिंग को लेकर पंडित नवल किशोर शर्मा गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग पीजी ब्लॉक के कमरा नंबर 13 में होगी, जहां 17 टेबल पर 18 राउंड में काउंटिंग होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया- पंडित नवल किशोर शर्मा गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के पीजी ब्लॉक के कमरा नंबर 13 में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है, साथ ही ईटीपीबीएस प्री काउंटिंग कमरा नंबर 14 में की जाएगी। 17 टेबल में से 14 टेबल ईवीएम के लिए, जबकि 3 टेबल पोस्टल बैलट के लिए लगाई गई हैं। इसके अलावा ईटीपीबीएस के लिए 4 टेबल निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया- अभ्यर्थियों द्वारा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक टेबल पर मतगणना की देख-रेख के लिए एक गणना अभिकर्ता नियुक्त किया जा सकता है। साथ ही पोस्टल बैलट की गणना एवं ईटीपीबीएस प्री काउंटिंग की देखने के लिए भी टेबल पर एक-एक गणना अभिकर्ता नियुक्त किया जा सकता है।
1 लाख 53 हजार 278 वोटों की गणना होगी
दौसा में विधानसभा उपचुनाव के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में थे। जहां 2 लाख 46 हजार 20 मतदाताओं में से 1 लाख 53 हजार 278 मतदाताओं ने वोट डाले थे। वोटिंग प्रतिशत भी 62.30 रहा था, जबकि 2023 के विधानसभा चुनाव में दौसा विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 74.20 रहा था।