भीलवाड़ा। शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु नगर निगम क्षेत्र के रेरा के अंतर्गत आने वाली प्राइवेट कॉलोनी वासियो की बैठक निगम कार्यालय के मीटिंग हॉल में महापौर राकेश पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई महापौर पाठक ने बताया कि शहर की रेरा के अंतर्गत आने वाली प्राइवेट कॉलोनी में कचरा संग्रहण हेतु निगम के ऑटो टिपर पहुंचते हैं नगर निगम द्वारा नियमित रूप से प्रयास किया जा रहा है कि शहर में कहीं पर भी कचरा सड़क पर नहीं आए एवं मकान से कचरा इकट्ठा किया जाकर उसे निगम के ऑटो टिपर में डाला जाए ताकि शहर को स्वच्छ बनाया जा सके इस संबंध में राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार घर-घर कचरा संग्रहण की सुविधा हेतु यूजर चार्ज वसूल किया जाना है आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार 50 वर्ग मीटर क्षेत्र तक के मकान से ₹20 प्रति मकान प्रतिमाह, 50 वर्ग मीटर से अधिक तथा 300 वर्ग मीटर तक के मकान से ₹80 प्रतिमाह तथा 300 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र के मकान से ₹150 प्रतिमाह यूजर चार्ज वसूले जाने हैं उक्त प्रस्ताव पर विभिन्न प्राइवेट कॉलोनी के पदाधिकारी ने सहमति प्रदान की, बैठक में सहायक अभियंता पुष्पेंद्र बैरागी जन स्वास्थ्य प्रभारी अधिकारी मनीष सांगेला, हर नारायण माली शिवकुमार गारू सहित परिषद के अधिकारी कर्मचारी एवं रेरा के अंतर्गत आने वाली प्राइवेट कॉलोनी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
थर्मो पैकिंग कंपनी में भीषण आग : दमकलों ने तीन घंटे में पाया काबू, घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र की घटना
November 22, 2024
11:27 am
उदयपुर-रॉन्ग साइड से आ रही कार की डंपर से टक्कर : कार सवार सभी 5 लोगों की मौके पर मौत, देर रात हुआ हादसा
November 22, 2024
11:19 am
शहर की सफाई व्यवस्थामें सुधार हेतु प्राइवेट कॉलोनी वासियों के साथ बैठक संपन्न
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान