दौसा। उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ मंगलवार को दौसा के दौरे पर रहे। उन्होंने दौसा रेलवे जंक्शन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया, साथ ही रेलवे सेफ्टी को लेकर किया जा रहे कार्यों से संबंधित निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जीएम अमिताभ विशेष रेल से दौसा पहुंचे थे, जहां रेलवे जंक्शन पर स्थानीय अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। महाप्रबंधक ने अमृत भारत योजना के तहत रेलवे जंक्शन के कायाकल्प को लेकर चल रहे निर्माण कार्य की रेलवे अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने कहा- आज का दौरा विशेष तौर पर रेलवे सेफ्टी को लेकर है। दौसा व खातीपुरा रेलवे स्टेशन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है, इसके संबंध में निरीक्षण किया गया है। जंक्शन पर आया हूं तो यहां चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया है।
सेफ्टी सम्बंधित कमियों को दूर किया जाएगा
जीएम ने कहा- सेफ्टी को लेकर जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा। यह एक नए तरीके की डिवाइस है, जिसमें ड्राइवर यदि रेड सिग्नल को अप्रोच करता है तो उसे स्पेशल तौर पर वॉर्निंग मिल सके। उसका ट्रायल कर रहे हैं, खातीपुरा में पॉइंट से सम्बंधित ईश्यू को लेकर निरीक्षण किया है। रेल सफर को सुरक्षित बनाने के लिए लागू किए जा रहे कवच सिस्टम को लेकर जीएम ने कहा- कवच सिस्टम को लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है। यह रेलवे सेफ्टी को लेकर बहुत बड़ा सिस्टम है, इसके लागू होने के बाद सुरक्षा प्रणाली में बड़ा इंप्रूवमेंट होगा। उन्होंने कहा कि रेलवे की सुविधाओं में निरंतर सुधार हो रहा है। भविष्य के ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए रेलवे बुनियादी ढांचे में कई सुधार कर रही है। इस दौरान जयपुर डीआरएम विकास पुरवार, डीसीएम डॉ जगदीश, स्टेशन अधीक्षक कालूराम मीणा, आरपीएफ चौकी प्रभारी उदयवीर सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।