Explore

Search

July 8, 2025 12:28 am


पाली के रामदेव रोड पर फिर धंसी सीवरेज : गलियों में फैला गंदा पानी, दुरुस्त करने 6 मड पंप सहित लगाई टीम

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पाली। जिले के रामदेव रोड पर सीवरेज लाइन मंगलवार को फिर धंस गई। इससे शहर के 60 फीसदी हिस्से का सीवरेज एसटीपी प्लांट पहुंचता है। पानी इतना तेज निकल रहा कि 6 मड पंप लगाने पर भी कंट्रोल नहीं हो सका। उधर, 10 दिन से खेतारामजी की प्याऊ के पास राम रहीम कॉलोनी में चैंबर छलक रहे हैं। कॉलोनियों में गंदा पानी भरने से लोग परेशान हैं। जोधपुर से सुपर सॉकर मशीन व टीमें बुलाई, जो देर रात तक काम में जुटी रही। यह लाइन पहले भी धंस चुकी हैं। गनीमत रही है कि समय पर 6 मड पंप लगाकर गंदे पानी को डायवर्ट कर दिया। राम-रहीम कॉलोनी में सीवरेज के पानी को अलग-अलग चैंबर से नाले में डायवर्ट किया है। मड पंप से पानी निकाला जा रहा । आयुक्त नवीन भारद्वाज मौके पर पहुंचे और सीवरेज सिस्टम समझा। तकनीकी टीमों को बुलाकर ऐसी समस्याओं को लेकर रिपोर्ट बनाने को कहा। क्षेत्र से नई बाइपास लाइन देकर पानी का प्रेशर कम करना प्रस्तावित है। 10 दिन से उफान पर सीवरेज, गलियों में भरा था गंदा पानी पार्षद शिवराम जाट बताते हैं कि इस लाइन से हाउसिंग बोर्ड, राईको की ढाणी, चिमनपुरा सहित पांचमौखा से हाउसिंग बोर्ड की तरफ वाला एरिया जुड़ा है। इससे प्रेशर ज्यादा रहता है। हाउसिंग बोर्ड, समर्थ नगर, रजत नगर, पंचम नगर सहित आसपास के इलाकों के चैंबर ओवरफ्लो हो गए हैं।

2011 में बिछाई लाइन, प्रेशर नहीं झेल पा रही

क्षेत्र में 2011 में लाइन बिछाई थी, इसके बाद से सीवरेज कनेक्शन हो रहे हैं। इसके चलते सीवरेज के पानी का प्रेशर बढ़ रहा है। रामदेव रोड क्षेत्र में पहले भी से पाइप बदला जा चुका है। वापस इसी क्षेत्र में लाइन धंसी है। सीवरेज सिस्टम को सही करने के प्रयास जारी है, सीवरेज में प्रेशर अधिक है। सीवरेज धंसने की बात सामने आ रही है।

जोधपुर से बुलाई टीम

मामले में नगर निगम के आयुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि खेताराम प्याऊ के पास 2, राम रहीम कॉलोनी पर 1 व चादर बालाजी साइफन पर 2 मड पंप लगाकर गंदे पानी को डायवर्ट किया है। बुधवार को लाइन को खोदा जाएगा। जहां लाइन धंसी है वहां नई बिछाई जाएगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर