Explore

Search

January 28, 2025 9:06 am


लेटेस्ट न्यूज़

जिले में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में हुए एमओयू की समीक्षा बैठक

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

“जिला कलेक्टर नमित मेहता ने एमओयू के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए”

भीलवाड़ा, 20 नवंबर। जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 8 नवंबर 2024 को होटल ग्लोरिया इन में आयोजित जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में जिला प्रशासन द्वारा किए गए एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) की प्रगति की समीक्षा की गई।

इस समीक्षा बैठक का उद्देश्य इन्वेस्टर मीट में हुए समझौतों की स्थिति का जायजा लेना और उनके क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों का समाधान करना था। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एमओयू के क्रियान्वयन में तेजी लाएं और आवश्यक कार्रवाई करें।

इस बैठक में आईएएस भरत मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक केके मीना, जिला प्रशासन के अधिकारियों, उद्योगपतियों, और अन्य हितधारकों ने भाग लिया। राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का उद्देश्य भीलवाड़ा में उद्योगों को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसर पैदा करना है।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर