जयपुर। अमृत-2.0 योजना के लिए प्रदेश के 176 में से 161 शहरों व कस्बों में पेयजल सप्लाई में सुधार व नए कनेक्शन के प्रस्तावों को जलदाय विभाग ने तकनीकी स्वीकृति दे दी है। वहीं वित्त विभाग ने भी अमृत-2.0 के लिए 5123 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी है। अब अगले सप्ताह से ही जलदाय विभाग इन 161 शहरों व कस्बों में पेयजल सिस्टम के लिए टेंडर लगा कर वर्कऑर्डर जारी करेगा। विभाग के चीफ इंजीनियर (शहरी) कार्यालय की ओर से गुरुवार को भी योजना को लेकर काम किया। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी की लगातार मॉनिटरिंग के बाद अमृत-2.0 की प्रक्रिया व कार्यों में पिछले दो महीने में ही तेजी आई है। शेष 15 शहरों की कार्यों की तकनीकी स्वीकृति भी 30 नवंबर से पहले जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। अमृत-2.0 योजना में शहरी घरों में अब स्मार्ट पानी के मीटर लगेंगे, ताकि उपभोक्ता को उपयोग पानी का चार्ज ही देना पड़े और पानी की छीजत कम हो और विभाग को पूरा राजस्व मिले। इसके साथ ही नए पंप हाउस व टंकियां बनाई जाएगी। इससे पाइपलाइन के टेल एंड तक पूरे प्रेशर से पानी मिले। दूषित पानी सप्लाई वाले इलाकों में पाइपलाइन भी बदली जाएगी। अमृत-2.0 में चौबीस घंटे सप्लाई, स्मार्ट मीटर व वाटर रिसाइकिल प्लांट लगाने के काम होंगे।

लेटेस्ट न्यूज़
Top Trading Mistakes to Avoid in India
November 13, 2025
1:30 am
The Thriving Trading Market in India
November 13, 2025
1:24 am
How India Became a Popular Destination for Traders
November 12, 2025
1:30 am
How to Choose the Best Trading Platform in India
November 11, 2025
2:41 am
जयपुर अमृत-2.0 योजना : 176 में से 161 शहर और कस्बों में पेयजल सिस्टम के लिए मिली तकनीकी स्वीकृति
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

