Explore

Search

October 14, 2025 9:47 pm


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

सिम खरीदने वाले आरोपी सहित 10 साइबर ठग गिरफ्तार : 144 फर्जी सिम, 15 मोबाइल, 7 ATM कार्ड और 1 लाख 20 हजार जब्त

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भरतपुर। डीग जिले के कामां थाना पुलिस, DST टीम और रेंज स्पेशल टीम ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आरोपियों से 144 फर्जी सिम, 15 मोबाइल, 7 ATM कार्ड और 1 लाख 20 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। आरोपी साइबर ठगी के साथ फर्जी सिम भी बेचते थे। पुलिस ने एक सिम खरीदने वाले गिरोह के सदस्य को भी गिरफ्तार किया है।

कामां थाने के ASI अंतुलाल ने बताया कि DST टीम की सूचना पर बिलौन्द और करमुक़ा के जंगल के बीच दबिश दी गई। जहां से 11 साइबर ठग गिरफ्तार किए गए। आरोपियों के कब्जे से 144 फर्जी सिम, 15 मोबाइल, 7 ATM कार्ड और 1 लाख 20 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। इन आरोपियों में से 3 युवक नाबालिग हैं। इस कार्रवाई के दौरान 2 साइबर ठग मौके से फरार हो गए।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम सभी गैंग बनाकर इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों का उपयोग करके लोगों को महंगे इलेक्ट्रिक उपकरण बेचने के विज्ञापन सोशल मीडिया पर डालते हैं। इसके अलावा नए कपड़ों को सस्ती दरों पर बेचने का विज्ञापन डालते हैं। उसके द्बारा हम सभी ठगी करते हैं।

गिरफ्तार हुए आरोपियों में 3 युवक नाबालिग हैं। बाकी 8 आरोपियों ने अपने नाम आसम निवासी नगला इनाम थाना बरसाना जिला मथुरा ने बताया कि वह साइबर ठगों से सिम खरीदने आया था। सतीश, मुस्तकीम, सोएब, उमेश, निवासी बिलौन्द, रजाक निवासी भुरू का वास, राहुल कासम निवासी करमुक़ा होना बताया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर